नागदा-खाचरोद खंड में 2×25 केवी स्कॉट-कनेक्टेड ट्रांसफार्मर 132 केवी से उर्जीकृत*

*इस टेक्‍नोलॉजी को लागू करने में रतलाम मंडल भारतीय रेलवे में प्रथम*

दैनिक आगाज इंडिया 29 नवंबर 2024, भारतीय रेलवे अधोसंरचनात्‍मक विकास के साथ संरक्षा, सुरक्षा एवं परिवहन क्षमता में वृद्धि करने के लिए सतत प्रयासरत है। इस हेतु भारतीय रेलवे द्वारा आधुनिक एवं कार्यसंगत टेक्‍नोलॉजी को आत्‍मसात करने का कार्य किया जा रहा है जिससे हमारे रेल उपभोक्‍ताओ को सुविधा मिलने के साथ ही रेलवे की परिवहन क्षमता भी उत्‍तरोत्‍तर विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है।

मंडल रेल प्रबंधक के सफल मार्गदर्शन एवं संबंधित विभागों के शाखाधिकारियों के कुशल निर्देशन में आधुनिक एवं नई टेक्‍नोलॉजी को आत्‍मसात करने में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल भी काफी अग्रसर रहा है। इसका अद्यतन उदाहरण रतलाम मंडल के ताजपुर रेलवे स्‍टेशन है जहॉं अत्‍याधुनिक इलेक्‍ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली को इंस्‍टॉल किया गया है। इस प्रकार की नई प्रणाली को इंस्‍टॉल करने वाला रतलाम मंडल भारतीय रेलवे में पहला स्‍टेशन बना है।

इसी क्रम में रतलाम मंडल पर ओएचई(ओवर हेड इक्‍यूपमेंट) की क्षमता बढ़ाने के लिए 26 नवम्‍बर, 2024 को नागदा-खाचरौद खंड में 1×25 केवी ओएचई के स्‍थान पर 2×25 केवी ओएचई नागदा टीएसएस(ट्रैक्‍शन सब स्‍टेशन) 01 नं. स्कॉट कनेक्टेड ट्रांसफार्मर (60/84/100 एमवीए) को 3 फेज, 132 केवी इनकमिंग सप्लाई के साथ उर्जित किया गया है तथा शेष कार्य प्रगति पर है जिसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।

ऐसा करने से ओएचई की क्षमता में वृद्धि होगी जिसके कारण ढुलाई क्षमता बढ़ेगी, वोल्टेज (50 केवी) के दोगुना होने के कारण उच्च ओएचई धारा वहन क्षमता, बेहतर वोल्टेज विनियमन और ट्रांसमिशन लाइन घाटे में कमी के साथ ही 1×25 केवी से 2×25 केवी प्रणाली तक इंजनों का निर्बाध संचालन होगा ।

ओएचई(ओवर हेड इक्‍यूपमेंट) में यह एक आधुनिक प्रणाली है जो रेलवे की परिवहन क्षमता को बढ़ाने का कार्य करेगा।

*खेमराज मीना*
जनसंपर्क अधिकारी- रतलाम मंडल

शेयर करे

Recent News

मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

औषधीय वनस्पति की राजधानी नीमच- मंदसौर को चीता प्रोजेक्ट और औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार से मिलेगी नई पहचान: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में जारी विकास प्रक्रिया से बदल रहा है प्रदेश का परिदृश्य 🔹12 प्रतिशत की तेज गति से चल रही है औद्योगिक विकास दर 🔹मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया रामपुरा नीमच में किया विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन दैनिक आगाज इंडिया 20 अप्रैल 2025 नीमच, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का इंदौर एयरपोर्ट पर आत्मीय स्वागत

दैनिक आगाज इंडिया 20 अप्रैल 2025 इंदौर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज अल्प प्रवास पर नीमच से इंदौर एयरपोर्ट आए। एयरपोर्ट पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, विधायक श्री रमेश मेंदोला, श्रीमती मालिनी गौड़ तथा श्री गोलू शुक्ला, श्री सुमित मिश्रा, श्री श्रवण चावड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

विद्यार्थियों ने बनाई अखबार की रद्दी से थैलियां और मेंहदी के कोन

प्राचार्य ने बताए विद्यार्थियों को मोबाइल के दुष्प्रभाव मां सरस्वती के पूजन के साथ धार में ग्रीष्मकालीन शिविर का हुआ शुभारंभ दैनिक आगाज इंडिया 20 अप्रैल 2025 इंदौर संभाग के धार जिला मुख्यालय पर स्थित महर्षि सांदीपनि (सीएम राइज) विद्यालय में रविवार को “सहृदय, सीखें, सृजन करें, समाज से जुड़ें” थीम पर आधारित ग्रीष्मकालीन शिविर

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

मांगलिया में आयुष औषधालय का लोकार्पण जल्द, मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने दिए विकास कार्यों के निर्देश

दैनिक आगाज इंडिया 20 अप्रैल 2025 इंदौर,  जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र के मांगलिया में निर्माणाधीन आयुष औषधालय लगभग तैयार हो चुका है और जल्द ही इसका लोकार्पण होने जा रहा है। इस संबंध में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर औषधालय और आसपास के क्षेत्र के विकास को

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

जावरा कम्पाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर आगामी कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित।

30 अप्रैल तक चलाया जाएगा डॉ.भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान – श्री सुमित मिश्रा दैनिक आगाज इंडिया 20 अप्रैल 2024 इंदौर, ।डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जन्मोत्सव के बाद डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के निमित्त किए जाने वाले कार्यक्रमों एवं वक्फ सुधार बिल के सम्बंध में संवाद सभा को लेकर जावरा कंपाउंड स्थित भारतीय जनता

Read More »