DCP व Addl. DCP क्राइम ने लोगों को पम्पलेट्स व स्टिकर्स वितरित कर, बताई उन्हें साइबर अपराधों से बचने सावधानियां ।*दैनिक आगाज इंडिया 29 dec 2024 इंदौर- वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में एडिशनल कमिश्नर इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आज दिनांक 28.12.24 को दोपहर में डीसीपी क्राइम श्री राजेश कुमार त्रिपाठी व एडिशनल डीसीपी क्राइम श्री राजेश दंडोतिया ने यातायात प्रबंधन के HC रणजीत सिंह व साइबर वालिएंटीयर्स एवं टीम के साथ सेंट्रल मॉल में पहुँचकर वहां उपस्थित लोगों को साइबर अवेयरनेस हेतु बनाये पम्पलेट्स वितरित कर, उन्हें विभिन्न साइबर फ्रॉड से बचाव हेतु ध्यान रखने वाली बातों की जानकारी दी, और स्वयं जागरूक रहकर, साइबर जागरूकता को बढ़ाने में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।