ओंकारेश्वर का प्रमुख कोटि तीर्थ घाट लापरवाही की भेंट चढ़ा, जगह-जगह लगे मालवे के ढेर

नर्मदा जयंती पर मलवा हटाने की मांग उठी

दैनिक आगाज इंडिया 30 जनवरी 2025 ओंकारेश्वर – ( ललित दुबे ) नर्मदा जी के तटो पर भव्य पूजन अर्चन की जहां तैयारी की जा रही है तो वही ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का प्रमुख कोटि तीर्थ घाट लापरवाही की भेंट चढ़ा हुआ है
जहां श्रद्धालुओं को नर्मदा स्नान में परेशानी होती है तो वही प्रति सप्ताह सोमवार कोटि तीर्थ घाट पर बाबा भोलेनाथ ओंकारेश्वर की पालकी की पूजा अर्चना वैदिक ब्राह्मण के गगन भेदी मंत्र कर के साथ बड़ी परेशानियों के चलते की जा रही है
वार्ड पार्षद सही जनप्रतिनिधियों ने कई बार ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के नीचे स्थित प्रमुख कोटि तीर्थ घाट पर नर्मदा की बाढ़ में आए मालवे को हटाने की मांग की जिसे एनएचडीसी मंदिर प्रशासन एवं जिला प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा श्रद्धालुओं को स्थान के लिए भी काफी परेशानी होती है प्रमुख घाट की दुर्दशा को लेकर तीर्थ की छवि भी खराब हो रही है
उल्लेखनीय की एनएचडीसी द्वारा जनप्रतिनिधियों की मांग पर घाट पर सुव्यवस्थित किया गया था किंतु नर्मदा नदी में आई बाढ़ एवं घटिया निर्माण के चलते घाट जर्जर होकर मिट्टी गिट्टी व मालवे में तब्दील हो गया है ओंकारेश्वर विकास संघर्ष समिति के पदाधिकारी ने जिला प्रशासन एवं जिम्मेदारों से गुहार लगाते हुए मांग की है कि नर्मदा जयंती पर्व के दौरान मलवे को हटाकर सुव्यवस्थित घाट किया जाए जिससे नर्मदा का पूजन एवं घाटों पर नर्मदा स्नान में भक्तों को सुविधा न हो

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

आगामी त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए, इंदौर पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का अभ्यास।

कानून व्यवस्था की किसी भी अप्रिय स्थिति पर नियंत्रण हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश। जनहित पॉलिटिक्स इंदौर – दिनांक 11 मार्च 2025- आगामी त्यौहार होली, रंगपंचमी, ईद आदि एवं कानून व्यवस्था तथा किसी अप्रिय स्थिति में पुलिस बलवा ड्रिल सामग्री से सुसज्जित होकर हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें, इसी को मद्देनजर रखते

Read More »