द
ैनिक आगाज इंडिया 30 जनवरी 2025 ओंकारेश्वर – ( ललित दुबे ) तीर्थ नगरी ओकारेश्वर में मौनी अमावस पूर्णिमा पर्व के दौरान आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु ने आकर जहां मां नर्मदा में स्नान पूजन कर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए तथा आस्था अनुसार दान पुण्य कर पुण्य अर्जित किया गया
श्रद्धालु रामकिशोर शर्मा ने बताया कि मैं अमावस्या पर मां नर्मदा के पावन तट पर जाकर स्नान कर दान पुण्य करता हूं किंतु मोनी एवं अमावस्या पर दान का पौराणिक विशेष महत्व है मौनि अमावस्या पर ग्रामीण क्षेत्र के भक्त सुबह से ही भजन कीर्तन करते हुए नर्मदा के तट पहुंचे
नर्मदा में भी पानी पर्याप्त होने के कारण किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न होते हुए अच्छे से नर्मदा स्नान भक्तों द्वारा किया गया तथा बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर गरीबों को अन्न वस्त्र दान कर पुण्य लाभ लिया प्रशासन द्वारा माकूल व्यवस्थाओं के इंतजाम किए गए
मांधाता थाना प्रभारी अनूप सिंह सिंधिया ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मौनी अमावस्या पर अतिरिक्त बल भेजा गया था जिन्हें मंदिर का मुख्य मार्ग पर व्यवस्था में लगाया गया था ओंकारेश्वर कंट्रोल रूम से सुनील भावसार टीम द्वारा कन्ट्रोल रूम से सतत निगरानी रखी गई तथा लगभग 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाई थाना प्रभारी ने बताया की यातायात व्यवस्था
बिगड़ने वाले टेंपो चालकों पर भी चालानी कार्रवाई की गई तथा ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से विभिन्न प्वाइंटों पर पार्किंग की व्यवस्था कर की गई तथा कंट्रोल रूम से यातायात व्यवस्था पर भी निगरानी रखी जा रही है अव्यवस्था करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी