दैनिक आगाज इंडिया 30 जनवरी 2025 ओंकारेश्वर – ( ललित दुबे )नगर परिषद व पुलिस प्रशासन में तालमेल के चलते बुधवार हाट बाजार की व्यवस्था सुधारी जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन का आभार माना
नगर परिषद ओंकारेश्वर अध्यक्ष मनीष परिहार एवं सीएमओ संजय गीते के प्रयासों से साप्ताहिक बुधवार हाट बाजार में व्यवस्थाओं में हो रहा सुधार जनप्रतिनिधियों ने साप्ताहिक बुधवार है बाजार में ओंकारेश्वर की बाजार करने आने वाली बहन बेटी बहू को हो रही परेशानी को मध्य नजर रखते हुए नगर परिषद को व्यवस्थाओं में सुधार करने तथा थाना प्रभारी अनोप सिधिया से यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से किए जाने की मांग की गई थी जिसे नगर परिषद एवं पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए प्रति सप्ताह लगने वाले हाट बाजार की व्यवस्था सुचारू रूप से करने के चलते महिलाओं तथा पुरुषों सहित बच्चों को बुधवार बाजार में अव्यवस्था में कमी आई है
नगर परिषद द्वारा गधा चौराया तथा पुराने बस स्टैंड के पास बैरियर लगाकर यातायात व्यवस्था ही रोक लगाई है तो वहीं थाना प्रभारी ने टेपु चालको को यातायात व्यवस्था बिगड़ने के खिलाफ लगातार चालानी कार्रवाई प्रभावी कार्रवाई की जा रही है
जिसके चलते अब भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में टेंपो चालक मनमानी व लापरवाही में सुधार हुआ है इसके चलते अब बुधवार बाजार में सुबह व्यवस्थित बाजार किया जा रहे हैं तथा नगर परिषद द्वारा दुकानों को भी दूर-दूर लगाकर व्यवस्थाएं की है जनप्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन एवं नगर परिषद की व्यवस्थाओं पर आभार प्रेषित किया है