30 dec 2023 देश मे श्रीराम मंदिर की धूम के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए है सारे राजनीतिक दल। लेकिन माहौल एक तरफा बीजेपी के पक्ष में नजर आ रहा है। एक तरफ जहाँ बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्रों शिवराज सिंह प्रदेश की सभी 29 सीटों को जिताने का दावा कर रहे है वही काँग्रेस के नए युवा प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर भी बड़ी जिम्मेदारी है कैसे लोकसभा चुनाव में प्रदेश काँग्रेस की गिरती छवि को सुधारे। हर एक सीट पर गहरे मंथन की आवश्यकता है। इंदौर लोकसभा सीट की बात करे तो काँग्रेस अपने सभी बड़े नेताओं का उपयोग कर चुकी है ऐसे में एक नाम बीजेपी छोड़कर काँग्रेस में आकर बदनावर विधानसभा से प्रदेश शासन के मंन्त्री राजवर्धन दात्तीगाव को हराकर सुर्खियों में आये भँवरसिंह शेखावत जो लंबे समय से इंदौर लोकसभा चुनाव लड़ने की मंशा रखे हुए है काँग्रेस के लिए अच्छा विकल्प हो सकते है। ये अलग बात है माहौल श्रीराम मय है लेकिन चुनाव में परिणाम कभी भी कुछ भी हो सकता है। अपने हरल्ले नेताओं को छोड़ कॉंग्रेस एक दाव इन्दौर लोकसभा पर खेल सकती है।