इंदौर-नागपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस का नर्मदापुरम स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव*

यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान रखते हुए रतलाम मंडल के इंदौर स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 20911/20912 इंदौर नागपुर इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस का पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के नर्मदापुरम स्टेशन पर अतिरिक्‍त ठहराव की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

दैनिक आगाज इंडिया 31 जनवरी, 2025 से नागपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20912 नागपुर इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस का नर्मदापुरम स्‍टेशन पर आगमन/प्रस्थान (19.22/19.23) बजे एवं 31 जनवरी, 2025 से इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20911 इंदौर नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का नर्मदापुरम स्‍टेशन पर आगमन/प्रस्थान (10.22/10.23) बजे होगा। नर्मदापुरम रेलवे स्‍टेशन पर वंदे भारत एक्‍सप्रेस के ठहराव की यह सुविधा अगले आदेश तक जारी रहेगी।

ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

* *
*खेमराज मीना*
जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल

शेयर करे

Recent News