द
ैनिक आगाज इंडिया 31 जनवरी 2025 खंडवा नवागत कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने शुक्रवार को कोषालय कार्यालय, खनिज कार्यालय, भू-अभिलेख कार्यालय, सामान्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, ई.गवर्नेंस कार्यालय, डी.पी.सी. कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यालयों में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कलेक्ट्रेट के रिकार्ड रूम का भी निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने संबंधित अधिकारी को रिकॉर्ड को डिजिटल करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी कार्यालयों में अधिकारियों से कहा कि नियमित रूप से कर्मचारियों को कार्यालय आने के निर्देश दें। डी.पी.सी. कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने डी.पी.सी. अधिकारी से बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन सही से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कमजोर विद्यार्थियों की अलग कक्षाएं लगाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, श्री अरविंद चौहान, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंशु जावला सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। #khandwa


नुक्कड़ नाटक से गूंजा सड़क सुरक्षा संदेश…
दैनिक आगाज इंडिया 19 फरवरी 2025 इंदौर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शासकीय माता जीजाबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्राओं और आम नागरिकों के लिए यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। नुक्कड़ नाटक, कविता और ड्रामा के जरिए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई गई। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुधीर सक्सेना, एसपी