श्री एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस, प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा आज, भोपाल मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर के तहत सुभाष नगर स्टेशन से एम्स स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों के साथ-2 सुभाष नगर डिपो का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया l*

ैनिक आगाज इंडिया भोपाल, 31 दिसंबर 2024: श्री एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस, प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा आज भोपाल मेट्रो प्रयोरिटी कोरिडोर (सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से एम्स स्टेशन) के साथ-2 सुभाष नगर डिपो पर चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ सभी संबंधित विभागों, मेट्रो अधिकारियों, कन्सल्टन्ट व कान्ट्रैक्टर के साथ कार्यों की प्रगति संबंधित जानकारी ली गई।*निरीक्षण की शुरुआत सुभाष नगर डिपो से हुई, जहाँ उन्होंने डिपो में हो रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन, केन्द्रीय विद्यालय मेट्रो स्टेशन, बोर्ड ऑफिस चौराहा मेट्रो स्टेशन, एमपी नगर मेट्रो स्टेशन, रानी कमलापति मेट्रो स्टेशन, डीआरएम ऑफिस मेट्रो स्टेशन, अलकापुरी मेट्रो स्टेशन और एम्स मेट्रो स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण किया।**सुभाष नगर स्टेशन पर बन रहे रेलवे ट्रैक की दूसरी ओर FoB के जरिए एंट्री-एग्जिट का भी स्थलीय निरीक्षण किया एवं जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए l**प्रबंध संचालक द्वारा प्रोजेक्ट से जुड़े सभी Contractors को शेष बचे कार्यों एवं बाहरी सौंदरीयकरण के कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए l*• सुभाष नगर डिपो से स्थल निरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रबंध संचालक ने प्रशासनिक भवन में चल रहे निर्माण कार्य तथा सिस्टम वर्क का अवलोकन किया l• निरीक्षण के दौरान श्री चैतन्य ने मेट्रो परियोजना के विभिन्न कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विशेष रूप से आमजन से संबंधित सुविधाएं जैसे एंट्री-एग्जिट, एस्केलेटर, लिफ्टस, टिकेटिंग रूम, प्रसाधन इत्यादि संबंधित सुविधाओं की भौतिक स्थिति का आकलन किया।• मेट्रो के प्रमुख घटकों के निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने अधिकारियों और कॉन्ट्रैक्टर्स को और अधिक तत्परता से काम करने के निर्देश दिए।• श्री चैतन्य ने अधिकारियों से मेट्रो ट्रेन परिचालन को ध्यान में रखते हुए सभी स्टेशन पर शेष बचे सिविल और सिस्टम वर्क को यथाशीघ्र पूरा करवाने के लिए निर्देशित किया ।• उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समयबद्धता के साथ कार्यों को पूरा करने के लिए सुनिश्चित करें, ताकि मेट्रो का संचालन शीघ्र और सुरक्षित रूप से तय समय मे शुरू किया जा सके।प्रबंध संचालक के निरीक्षण में वरिष्ठ अधिकारीगण श्री शोभित टंडन, निदेशक (सिस्टम), श्री अजय गुप्ता, निदेशक (प्रोजेक्ट्स), विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक के साथ-साथ जनरल कंसल्टेंट और मेट्रो निर्माण ठेकेदारों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
******

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम