इंदौर जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर धूमधाम से मनाया नाया गया भाजपा का स्थापना दिवस

कार्यालय पर झंडा फहराने के बाद किया गया मिष्ठान वितरण

दैनिक आगाज इंडिया 6 अप्रैल 2025 इंदौर। जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया कार्यालय पर पार्टी का झंडा फहराया गया उसके पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं को मिष्ठान वितरण भी किया गया सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर स्थापना दिवस की बधाई दी।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा ने कहा कि हमारी पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई लेकिन 1951 में जब हमारा दल जन संघ स्थापित हुआ तो उस समय हमारा दल तेजी से आगे बढ़ रहा था लेकिन हमारे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई और उसके बाद फिर हम एक बार खड़े हुए और जो हमारे दूसरे राष्ट्रीय अध्यक्ष थे उनकी भी रहस्यमय तरीके से हत्या कर दी जाती है। उसके बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा मीसा लगा दी जाती है।इसके बाद भी हमारे संगठन के कार्यकर्ता घबराते नहीं है और लगातार डट कर खड़े रहते हैं और उसका एकमात्र कारण यही है कि हमारी पार्टी और संगठन एक कार्यकर्ता आधारित दल है जो की कार्यकर्ताओं की भावनाओं का पूरा सम्मान करता है। हमारी पार्टी एक ऐसा दल है, जिसका कार्यकर्ता प्रधानमंत्री बनता है, प्रदेश अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष बनता है और पार्टी के सभी दायित्वों का निर्वहन करता है ।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन के 46वें स्थापना दिवस की सभी कार्यकर्ताओं को बधाई और कहा कि हम सभी बहुत भाग्यशाली है कि हम दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल के सदस्य हैं।हमने 21 अक्टूबर 1951 जनसंघ से लेकर एक लंबी लड़ाई लड़ी है और आज हमारा दल एक बेहतर मुकाम पर है। हमें इसी तरह अपनी पार्टी और संगठन को निरंतर आगे लेकर जाना है।

सांसद शंकर लालवानी जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पूज्यनीय दीनदयाल जी के उद्देश्य को लेकर अंत्योदय योजना प्रारंभ की थी। वही केंद्र सरकार, राज्य सरकार और हमारा इंदौर का नगर निगम सभी मिलकर समाज के हर अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं और उसी का परिणाम है कि देश में इन 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में 26 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं।हमारा देश तेजी से आगे बढ़ रहा है।हमारी पार्टी का सदैव मूल मंत्र रहा है —पहले राष्ट्र फिर पार्टी और फिर व्यक्ति इसी मूल मंत्र को लेकर हम आगे बढ़ने वाले हैं और आने वाले दिनों में अन्य भी गई कार्यक्रम स्थापना दिवस के पखवाड़े के दौरान आयोजित हो रहे हैं। हमें इन सभी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है और इन कार्यक्रमों को सफल बनाना है।

वही महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि लोग हमसे पूछते हैं कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कैसे हो गई और हम जवाब देते हैं कि इस पार्टी का सबसे बड़ा होने का कारण यह है कि जो भी कार्यकर्ता इस पार्टी से एक बार जुड़ता है, वह इसे छोड़ता नहीं है और जो पार्टी को छोड़ देता है,वह कभी किसी से नहीं जुड़ पाता।हमारी पार्टी देश में ऐसी पार्टी है जो की देशभक्ति सिखाती है, देश से प्रेम करना सिखाती है और देश की संस्कृति सनातन धर्म भगवान राम भगवान, कृष्ण की बात करती है और हम सब का सौभाग्य है कि हम ऐसी पार्टी के कार्यकर्ता है, जिसने जो भी संकल्प लिया उसे पूरा किया है। आज 6 अप्रैल है और आज हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि स्थापना दिवस और आज रामनवमी भी है। भगवान राम के आशीर्वाद से हमारी पार्टी इसी तरह देश की जनता को साथ लेकर आगे बढ़ती रहे।यही कामना है

नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा,सांसद श्री शंकर लालवानी,महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव,विधायक श्री रमेश मेंदोला,प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती,प्रवक्ता श्री आलोक दुबे,श्री नरेंद्र सलूजा,श्रीमती अंजू माखीजा,पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता,श्री सूरज केरो,श्री अक्षय कांती बम,श्री सुधीर कोल्हे,श्री भरत पारिख,श्रीमती पद्मा भोजे,श्रीमती वृंदा गौड़,श्रीमती मुद्रा शास्त्री,श्री अनिल गौहर, श्री अजय सिंह नरूका,श्री रामदास गर्ग,रितेश तिवारी,नितिन द्विवेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

शेयर करे

Recent News

मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

मध्यप्रदेश में भारतीय ज्ञान परंपरा पर तेजी से कार्य चल रहा है: मंत्री श्री इंदर सिंह परमार

पीपुल्स विश्वविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा की प्रासंगिकता पर संगोष्ठी का आयोजन दैनिक आगाज इंडिया 13 मई 2025 भोपाल, पीपुल्स विश्वविद्यालय एवं मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग भोपाल द्वारा समग्र शिक्षा में भारतीय ज्ञान परंपरा की प्रासंगिकता पर संगोष्ठी का आयोजन उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार के मुख्य आतिथ्य में किया गया। उच्च

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने जनपद पंचायत पुनासा में की समीक्षा बैठक ,अधिकारियों एवं सचिवों को दिए आवश्यक निर्देश

नर्मदा नगर पंचायत में किया वाटर डिस्पेंसर का उद्घाटन दैनिक आगाज इंडिया 13 मई 2025 खंडवा, कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता द्वारा बुधवार को जनपद पंचायत पुनासा में अधिकारियों, सचिवों व रोजगार सहायकों की बैठक ली गई। बैठक में विभागों की शासन द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा स्वास्थ्य

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

मध्यप्रदेश में उद्योगों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

जिलों में बनाए गए हैं उद्योग प्रकोष्ठ, नई उद्योग केंद्रित नीतियां हैं लागू दैनिक आगाज इंडिया भोपाल : बुधवार, मई 14, 2025,  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि व्यापारी और निवेशक मध्यप्रदेश आएं और उद्योग को बढ़ावा दें। आज मेड इन इंडिया का जमाना है। मध्यप्रदेश सरकार ने नई उद्योग केंद्रित नीतियां लागू

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु समन्वय बैठक

ट्रैफिक प्रबंधन को बेहतर बनाने के दिए निर्देश आइटीएमएस ट्रैफिक सिग्नल को करेंगे अपग्रेड दैनिक आगाज इंडिया इंदौर, दिनांक 14 मई 2025।शहर की यातायात व्यवस्था को अधिक प्रभावी एवं सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से आज सीटी बस ऑफिस में कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस आयुक्त श्री संतोष सिंह निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

हर शिक्षित व्यक्ति एक गरीब को शिक्षा देने का प्रण लेंं

चिकित्सा शिक्षा में भारत सबसे पहले बन सकता है विश्व गुरु – डा मिश्र दैनिक आगाज इंडिया 13 मई 2025 इंदौर । प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ वेद प्रकाश मिश्र ने कहा है कि हर शिक्षित नागरिक एक गरीब व्यक्ति को शिक्षित करने का प्रण लें, तो देश में शिक्षा का परिदृश्य बदल सकता है। हमारे देश

Read More »