दैनिक आगाज इंडिया 12 अप्रैल 2025 इन्दौर, बढ़ती लोकप्रियता के चलते कर्णावत भोजनालय व पान दुकानों की सुद्धता व व्यवहार में ग्राफ गिरा है ताजा मामला एयरपोर्ट स्थित कर्णावत भोजनालय का है अपने 9 साल के बच्चे के साथ पहुँचे एक ग्राहक की शिकायत के आधार पर हम ये बात कर रहे है एक तो दुर्व्यवहार किया गया ग्राहक के साथ व जबरजस्ती दादागिरी से दो थाली का पेमेंट भी लिया गया।जिला प्रशासन से अनुरोध है ऐसे सभी बड़े नामी ग्रामी ब्रांडों की चेकिंग करे क्या ये सरकारी नियमो की अनदेखी कर रहे है जनता को अपने नाम के कारण पताडित कर रहे है जाँच होनी चाहिए।




