दैनिक आगाज इंडिया 14 अप्रैल 2025 इंदौर: त्रिनेत्रम सामाजिक संगठन की गरीब बच्चों के लिए ऐतिहासिक पहल की गई हे।संस्था के हर्षल चौहान और सुनील ठाकुर ने बताया कि झुग्गी बस्तियों के गरीब बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए एक कदम उठाया हे,जिसके अंतर्गत लालबाग स्थित बस्ती के गरीब बच्चों को 14 अप्रैल सोमवार स्कूल बैग शिक्षण सामग्री और आइसक्रीम का वितरण छात्र शक्ति के नाम से मशहूर जो हर समय छात्र हित के लिए खड़े रहने वाले रवि चौधरी द्वारा वितरण कराया गया।
झुग्गी बस्ती के बच्चों को निःशुल्क शिक्षण सेवा देने वाले पुलिस जवान संजय सांवरे ने बताया कि आज इस बैग वितरण में कक्षा 1,से 12 वी के 50 बच्चे शामिल हुए। त्रिनेत्रम संस्था के इस पहल के लिए उन्होंने झुग्गी बस्तियों के बच्चों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण बताया हे,क्योंकि इस पहल से बच्चा शिक्षा के प्रति जागरूक होगा और नशे की लत से भी दूर होगा।संस्था द्वारा नशे की लत से दूर करने के लिए समय समय पर अलग अलग गतिविधियों के द्वारा बच्चों का उचित मार्गदर्शन भी किया जाता हे।
आज के बैग शिक्षण सामग्री और आइसक्रीम पाकर बच्चे काफी खुश होकर अच्छी पढ़ाई का विश्वास जताया। बच्चों के प्रति इस आयोजन को खजराना गणेश मंदिर के पुजारी पार्थ अशोक भट्ट के द्वारा भी सराहा गया हे ,ओर इसी तरह सेवा कार्य करने का आशीर्वाद प्रदान किया गया।ओर झुग्गी बस्ती के सभी बच्चों को जल्द ही खजराना गणेश जी के दर्शन करवाने का आश्वाशन भी दिया। संस्था के सुमित जाटव ,संदीप पचौरिया, हर्षद पटेल,विरु भैया उपस्थित हुए।
