दैनिक आगाज इंडिया 14 अप्रैल 2025 इंदौर, डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती एवं भारतीय संविधान सभा के 75 वर्ष पूर्ण होने पर इंदौर के रवीन्द्र नाट्यगृह में आम नागरिक शपथ विधि समारोह का आयोजन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में किया गया। अध्यक्षता नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने की। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि आज भारतीय संविधान सभा के जनक डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जन्म जयंती है। जिन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। डॉ. यादव ने आगे कहा कि भारत को आजादी एक दिन में नहीं मिली। इसके लिये हमें वर्षों संघर्ष करना पड़ा। पृथ्वीराज चौहान, महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी से लेकर कई क्रांतिकारियों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर वर्षों की गुलामी की बेड़ियों से देश को आजाद कराया। भारत के संघर्ष का कार्य एक हजार वर्ष से भी अधिक पुराना है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को भारतीय संविधान के लोकतांत्रिक परम्पराएं, राष्ट्र की एकता और अखण्डता की शपथ दिलायी। छात्रों ने मेरा संविधान मेरा भारत के उदघोष लगाये। इस दौरान डॉ. यादव छात्रों और प्रोफेसरों से मिले और संविधान विषय पर संवाद किया। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, डॉ. महेन्द्र सिंह, विधायक श्री मधु वर्मा और श्री रमेश मेंदोला, श्री अक्षय कांति बम, श्री सुमित मिश्रा, श्री नरेन्द्र सलूजा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


