चंदन नगर चैराहे से नंदन नगर, कालानी नगर होते हुए एयरपोर्ट रोड तक लिंक रोड़ बनाने की स्वीकृति
शहर की सीमाओं पर बनेंगे स्वागत द्वार
महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव दिनांक 21 से 23 अप्र्रेल में मास्को, रुस में आयोजित वार्षिक आॅल-रुसी म्युनिसिपल फोरम के आयोजन में सम्मिलित होंगे
महापौर ‘‘भारत गणराज्य के निवेश, आकर्षण और इसकी आर्थिक क्षमता‘‘ के बारे में फोरम में संबोधित करेंगे
दैनिक आगाज इंडिया इन्दौर, दिनांक 18 अपे्रल 2025। मान. महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में मेयर-इन-कौंसिल की बैठक निगम मुख्यालय स्थित महापौर परिषद सभागृह में सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त श्री शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य, श्री राजेन्द्र राठौर, श्री निरंजनसिंह चैहान, श्री अश्विनी शुक्ल, श्री नंदकिशोर पहाडिया, श्री राजेश उदावत, श्री अभिषेक बबलू शर्मा, श्री राकेश जैन, श्री मनीष मामा शर्मा, एवं समस्त अपर आयुक्त व अन्य अधिकारी उपस्थित थें।
महापौर परिषद की बैठक प्रारंभ होने पर महापौर परिषद सदस्य श्री राजेश उदावत द्वारा बताया गया कि, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव दिनांक 21 से 23 अप्र्रेल में मास्को, रुस में आयोजित वार्षिक आॅल-रुसी म्युनिसिपल फोरम के आयोजन में सम्मिलित होंगे। इस फोरम में रुस की नगर पालिकाओं के 3000 से अधिक प्रतिनिधी भाग लेंगे। फोरम के ढांचे के भितर पैनल और रणनितिक सत्र आयोजित किए जायेंगे जहा विशेषज्ञ स्थानीय स्वशासन पर चर्चा करेंगे। उक्त फोरम में रुस ने महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव को ‘‘भारत गणराज्य के निवेश, आकर्षण और इसकी आर्थिक क्षमता‘‘ के बारे में संबोधित करने के लिए भारत गणराज्य की ओर से आमंत्रित किया गया है जो इन्दौर के गौरव की बात है। इन्दौर के महापौर श्री भार्गव देश का नेतृृत्व करेंगे। एम.आय.सी. की ओर से श्री भार्गव को बधाई दी गई व पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया।
महापौर परिषद की बैठक में वार्ड 65 के अन्तर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में तीन गलियों व मेनरोड़ का जनसहयोग से सीमेन्ट कांक्रीट का कार्य रुपये 8 करोड़, चंदन नगर चैराह से नगीन नगर होते हुये नंदन नगर तक की लिंक रोड को इन्दौर विकास योजना में सम्मिलित करने हेतु भूमि उपान्तरण एवं जनरेटिंग एरिया घोषित करने हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने, चंदन नगर चैराहे से नंदन नगर, कालानी नगर होते हुए एयरपोर्ट रोड़ तक की लिंक रोड़ निर्माण में सीमेन्ट कांक्रीट, कैरेजवे, पुल पुलिया निर्माण, फुटपाथ, स्टार्म वाॅटर लाईन, इलेक्ट्रिक लाईन शिफ्टिंग आदि कार्य के लगभग राशि रुपये 26 करोड़ के निविदा आमंत्रण की स्वीकृति, कबीट खेडी स्थित 245 एम.एल.डी. प्लान्ट से रेवती रंेज वृक्षारोपण स्थल तक रीयूज्ड वाॅटर लाईन डालने के लिए राशि रुपये 11 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई, अमृत 2.0 अन्तर्गत पैकेज क्रमांक 3 व 4 में कुल 40 नवीन ओव्हर हेड टेंक निर्माण तथा उनके डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का कार्य इसके अतिरिक्त 75 पुराने ओव्हर हेड टंेक का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के सुदृढ करने के लिए राशि रुपये 965 करोड़ की निविदा प्रारुप की स्वीकृति प्रदान की गई। कबीट खेडी में स्थित 245 एम.एल.डी. के प्लान्ट के संचालन व संधारण के संबंध में स्वीकृति प्रदान की गई।
महापौर परिषद की बैठक में शहर में होने वाली आग जनी की घटना पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु फाॅयर प्रकोष्ठ के गठन करने तथा इस हेतु फाॅयर अमले के पदों की पूर्ति के संबंध में भी निर्णय लिया गया। इसी के साथ फाॅयर कंसलटेन्ट व ट्राफिक सुधार के लिए कंसलटेन्ट की सेवाऐं लेने के संबंध में स्वीकृति प्रदान की गई। शहर के सीमाओं पर नगर निगम इन्दौर आपका हार्दिक अभिनंदन करता है के संबंध में स्वागत द्वार बनाये जायेंगे इस संबंध में आज स्वीकृति प्रदान की गई।