दैनिक आगाज इंडिया 18 अप्रैल 2025 इंदौर शहर के यातायात को सुनियोजित करने के उद्देश्य से मास्टर प्लान में प्रस्तावित नवीन सड़कों के निर्माण की समीक्षा बैठक का आयोजन आज प्राधिकरण कार्यालय में हुआ।
सांसद श्री शंकर लालवानी एवं महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा मास्टर प्लान की सड़को के माध्यम से शहर की कनेक्टिविटी तथा नगर विकास योजनाओं के अंतर्गत निर्मित किए जाने वाले सड़क मार्गों की समीक्षा की गई।
मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्री आर. पी. अहिरवार ने बताया की नवीन मास्टर प्लान के माध्यम से शहर में लगभग 1000 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 100 किलोमीटर सड़क मार्ग के संबंध में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के के मध्य सार्थक चर्चा हुई, जिससे भविष्य में इंदौर शहर को सुव्यवस्थित यातायात प्राप्त होगा।
प्राधिकरण कार्यालय में हुई इस बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, इंदौर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री सुमेश बेंज़ेल एवं संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश इंदौर श्री शुभाशीष बैनर्जी सहित प्राधिकरण के सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।



