Digital Arrest ऑनलाइन ठगी प्रकरण में 17 वा आरोपी नार्थ 24 परगना (पश्चिम बंगाल) से, क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में गिरफ्तार।

दैनिक आगाज इंडिया 20 अप्रैल 2025 इन्दौर, प्रकरण में देश के विभिन्न राज्यों से पूर्व के 16 आरोपी सहित अभी तक कुल 17 आरोपी हो चुके है गिरफ्तार।

✓महिला फरियादिया के साथ 01 करोड़ 60 लाख रू की हुई थी ऑनलाइन ठगी।

✓नार्थ 24 परगना पश्चिम बंगाल में ऑनलाइन ठगी के कई गैंग सक्रिय होना, आरोपी ने कबूला।

✓डिजिटल अरेस्ट के एक ही प्रकरण में देश– विदेश के कई कनेक्शन निकल रहे है।

✓क्राईम ब्रांच इंदौर के द्वारा ऑनलाइन ठग गैंग के विरूद्ध कार्यवाही हेतु स्पेशल टीम का गठन कर, लगातार की जा रही है कार्यवाही।

✓अन्य राज्यो कि पुलिस भी लगातार आऱोपीयो के संबध मे क्राईम ब्रांच इंदौर से प्राप्त कर रही है जानकारी ।

✓प्रकरण मे अभी तक 100 से अधिक बैंक खाते फ्रीज किए गए है।

अपराध क्रमांक – 128/2024

धारा- 318(4), 308(2), 316(5), 111(4), 3(5) BNS

Digital Arrest दिनांक –
09-11-2024 से 12-11-2024 तक (04 दिवस तक)

फरियादी– इंदौर निवासी 59 वर्षीय महिला फरियादी वंदना गुप्ता

आरोपियों के नाम :-

(1). प्रतीक जरीवाला (सुरत,गुजरात),
(2) अभिषेक जरीवाला, (सुरत,गुजरात)
(3). चंद्रभान बंसल(मेहर, म.प्र)
(4). राकेश कुमार बंसल, (मेहर, म.प्र)
(5).विवेक रंजन उर्फ पिंटू गिरी निवासी जिला खेड़ा (गुजरात),
(6). अल्ताफ कुरैशी निवासी,( जिला आनंद गुजरात)
(7). अभिषेक चक्रवर्ती (कूच बेहर ,पश्चिम बंगाल),
(8) रोहन शाक्य (सीहोर म.प्र)
(9) आयुष राठौर (सिहोर, म.प्र)
(10) निलेश गोरेले (भोपाल, म.प्र)
(11) अभिषेक त्रिपाठी (भोपाल म.प्र)
(12).मनोज कुमार (श्रावस्ती उ.प्र.),
(13).आगम साहनी (लखनऊ ,उ.प्र.)
(14).गौरव तिवारी (सिवनी, म.प्र)
(15).योगेश पटले (सिवनी, म.प्र)
(16).सुजल सुर्यवंशी (सिवनी, म.प्र)
(17).स्वपन मोदक (नार्थ 24 परगना ,पश्चिम बंगाल)

पूर्व से अभी जब्त माल का विवरण :-

17 Mobile,12 passbook ,08 ATM Cards,12 Sim cards,7 Account opening Form

घटना का विवरण:-

अनुक्रम में इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित NCRP पोर्टल पर 59 वर्षीय महिला इंदौर निवासी फरियादिया ने शिकायत की थी कि उन्हें अज्ञात ठग गैंग के द्वारा स्काइप एवं व्हाट्सएप वीडियो कॉल कर अलग–अलग शासकीय विभाग(CBI,RBI, पुलिस आदि) का अधिकारी बताकर मनीलोंडरिंग केस में जेल जाने का डर बताकर, फरियादी की निजी एवं बैंकिंग जानकारी प्राप्त करते हुए, बैंक अकाउंट, FD , शेयर्स आदि के रुपयों की जांच करने के नाम से ऑनलाइन 1 करोड़ 60 लाख रुपए प्राप्त करके फरियादी के साथ ऑनलाइन ठगी की गई

उक्त शिकायत में क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा अपराध धारा 318(4), 308(2), 316(5), 111(4), 3(5) BNS के तहत् अपराध पंजीबद्ध करके सूरत (गुजरात) एवं मध्यप्रदेश के आरोपीगण (1). प्रतीक जरीवाला (2) अभिषेक जरीवाला, (3). चंद्रभान बंसल(4). राकेश कुमार बंसल,(5).विवेक रंजन उर्फ पिंटू गिरी निवासी जिला खेड़ा गुजरात, (6). अल्ताफ कुरैशी निवासी जिला आनंद ,(गुजरात) एवं बांग्लादेश , असम, बंगाल के बॉर्डर पर स्थित कुच बेहर के आरोपी (7). अभिषेक चक्रवर्ती निवासी कूच बेहर (पश्चिम बंगाल), (8) रोहन शाक्य निवासी सीहोर (9) आयुष राठौर निवासी सिहोर, (10) निलेश गोरेले निवासी भोपाल, (11) अभिषेक त्रिपाठी निवासी भोपाल(12).मनोज कुमार निवासी श्रावस्ती (उ.प्र.), (13).आगम साहनी निवासी लखनऊ (उ.प्र.) (14).गौरव तिवारी निवासी कुरई जिली सिवनी, (15).योगेश पटले निवासी जिला सिवनी,(16).सुजल सुर्यवंशी निवासी जिला सिवनी को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था।

उक्त फर्जी डिजिटल अरेस्ट प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करते पश्चिम बंगाल के निवासी आरोपी अभिषेक चक्रवर्ती के आरोपी की तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी (17).स्वपन मोदक उम्र 42 वर्ष निवासी नार्थ 24 परगना (पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार किया गया।


प्रारंभिक पूछताछ में खुलासे:-आरोपी स्वपन मोदक पूर्व में प्राइवेट नौकरी करता था और 12वी तक पढ़ा लिखा है और वह लोगों से लोन दिलाने के नाम से संपर्क कर उन्हें रुपयों का लालच देकर बैंक खाता देने के लिए तैयार करता था , बैंक खाता दूसरे राज्य भेजने हेतु खाता धारक के फ्लाइट की टिकट व रहने/ठहरने की होटल आदि सहित समस्त व्यवस्था करने का कार्य करता है। आरोपी को कमीशन 1 से 2 % (1 लाख रुपए – 1 करोड के ट्रांजेक्शन पर) ।

पूर्व में गिरफ्तार आरोपी अभिषेक चक्रवर्ती जिसे कुच बेहर (पश्चिम बंगाल) से क्राईम ब्रांच इंदौर के गिरफ्तार किया था से आरोपी स्वपन मोदक मिला और उसे अच्छे कमीशन प्रॉफिट का लालच देकर गैंग में शामिल किया, इसी तरह कई लोगों को आरोपी ने अपनी गैंग में शामिल करना कबूला है और गैंग के अन्य सदस्यों के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट जैसी कई आनलाईन ठगी को अंजाम देने में सहयोग करना बताया, उक्त प्रकरण में आरोपियों द्वारा पूछताछ मे ऑनलाइन ठग गैंग के सदस्य के रूप में कार्य करना कबूल किया है। क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर प्रकरण में पूछताछ व विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने कलेक्टर डॉ. बेडेकर को किया सम्मानित

समामेलित विशेष निधि संग्रहण में आलीराजपुर जिला द्वितीय स्थान पर दैनिक आगाज इंडिया 24 अप्रैल 2025 भोपाल, राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल की अध्यक्षता में सैनिक कल्याण म.प्र. भोपाल की समामेलित विशेष निधि (एएसएफ) की 24वीं वार्षिक बैठक आज राजभवन में सम्पन्न हुई। सैनिक कल्याण म.प्र. भोपाल द्वारा भारतीय सशस्त्र सेनाओं के सैनिक देश की

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर में पहलगाम हमले के विरोध में युवा मोर्चा ने निकाला केंडल मॉर्च

दैनिक आगाज इंडिया 24 अप्रैल 2025 इंदौर, देश मे आतंकी हमले के विरोध में जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है हर जुबान पर एक ही बात है अबकी बार इस समस्या की जड़ से खत्म करने आवश्यकता है इस हमले के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा पहलगाम आतंकवादी हमले में शहीद हुए

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

खंडवा में उद्योगों के विस्तार एवं कार्य पद्धति में सुधार के लिए एमएसएमई विभाग द्वारा आयोजित हुई कार्यशाला

दैनिक आगाज इंडिया 24 अप्रैल 2025 खंडवा, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र खण्डवा और लघु उद्योग निगम के तत्वावधान में खण्डवा में गुरूवार को प्रातः 11 बजे कलेक्टोरेट सभागृह में लघु उद्योग भारती के सहयोग एवं रैंप योजनान्तर्गत नवीन तकनीक को अपनाते हुए उद्योगों की कार्य पद्धति में सुधार के लिए कार्यशाला का आयोजन किया

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

रैम्प योजना के तहत उद्यमियों ने की कोयम्बटूर एवं तिरुपुर की इंडस्ट्रियल इक्स्पोज़र विज़िट

भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MoMSME) की RAMP (Raising and Accelerating MSME Performance) योजना और मध्य प्रदेश सरकार के MSME विभाग के सहयोग से, मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम (MPLUN), स्टेट नोडल एजेंसी रैम्प, म.प्र. ने राज्य के 55 इंजीनियरिंग व टेक्सटाइल क्षेत्र में कार्यरत इकाइयों के उद्यमियों के लिए कोयम्बटूर

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

संघर्ष, सब्र और संगीत से सजी सफलता की कहानी

इंदौर की बेटी दिव्यांशी ने ‘चौथी बार में जीती’ यूपीएससी की बाजी-हासिल की 571वीं रैंक दैनिक आगाज इंडिया 24 अप्रैल 2025 इंदौर, जब कुछ करने की ठान ली जाए, तो रास्ते खुद-ब-खुद बनते हैं। इंदौर की दिव्यांशी पांडे ने इसे साबित कर दिखाया है। यूपीएससी 2024 की फाइनल लिस्ट में उनका नाम 571वीं रैंक के

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

मई माह में होगा मांगलिया के आयुष हॉस्पिटल का लोकार्पण

दैनिक आगाज इंडिया 24 अप्रैल 2025 इंदौर, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के प्रयासों से शीघ्र ही संभाग के सबसे बड़े आयुष अस्पताल की सौगात इंदौर को अगले माह मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं आयुष मंत्री श्री इंदर सिंह परमार की उपस्थिति में अस्पताल का लोकार्पण होगा।इंदौर के

Read More »