जावरा कम्पाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर आगामी कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित।

30 अप्रैल तक चलाया जाएगा डॉ.भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान – श्री सुमित मिश्रा

दैनिक आगाज इंडिया 20 अप्रैल 2024 इंदौर, ।डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जन्मोत्सव के बाद डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के निमित्त किए जाने वाले कार्यक्रमों एवं वक्फ सुधार बिल के सम्बंध में संवाद सभा को लेकर जावरा कंपाउंड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।

आगामी दोनों विषयों पर कार्यक्रमों को लेकर संभागीय प्रभारी श्री राघवेंद्र गौतम जी ने बैठक में कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जन्मोत्सव को पार्टी ने देशभर में हर्ष उल्लास के साथ मनाया एवं डॉ अंबेडकर जी के जन्मोत्सव पर पार्टी के द्वारा विभिन्न कार्य समाज कल्याण की दिशा में भी किए गए। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा डॉ अंबेडकर के जन्मोत्सव के बाद सम्मान अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आगामी 30 अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगे।जिसमें हमारे पार्टी के समस्त पदाधिकारी अनुसूचित जाति के विभिन्न समाजों के प्रबुद्ध लोगों की एक सूची बनाएंगे एवं भारतीय जनता पार्टी द्वारा डॉक्टर अंबेडकर जी के सम्मान में किए जा रहे कार्यों को लेकर चर्चा करेगे। जिसमें डॉक्टर अंबेडकर जी को भारत रत्न देना उनके जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करना एवं अन्य जो भी कार्य डॉ भीमराव अंबेडकर जी के सम्मान में पार्टी के द्वारा किए गए हैं इसकी भी चर्चा करेंगे। वहीं दूसरी और कांग्रेस पार्टी ने किस तरह डॉ भीमराव अंबेडकर जी के नाम पर राजनीति की एवं हमेशा से जिस तरह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का शोषण किया यह बात भी जनता तक पहुंचाएंगे।इस विषय पर इंदौर नगर में मंडल स्तर पर भी पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वही वक्फ सुधार बिल के विषय पर भी सभी समाजो एवं धर्म के गुरुओं के साथ सद्भाव बैठक आयोजित करनी होगी। जिसमें वक्फ सुधार बिल को लेकर जन जागृति फैलाई जाएगी। श्री राघवेंद्र गौतम जी ने बताया कि यह सद्भावना बैठक सभी धर्म के धार्मिक संतों एवं गुरुओं के साथ आयोजित करनी है क्योंकि वक्फ सुधार बिल को लेकर समाज में जो भी भ्रांति फैली हुई है उसे दूर करना है।ईसाई समाज भी इस बिल का समर्थन कर रहा है ।वहीं केरल में तो कई कांग्रेस के पदाधिकारी ने कांग्रेस छोड़ दी है और वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने वक्फ सुधार बिल पास किया है। इस बिल को सभी समाजों का और धर्म का समर्थन भी मिल रहा है। लेकिन कांग्रेस पार्टी के द्वारा देशभर में षडयंत्र पूर्वक भ्रांति फैलाई जा रही है इसलिए इसे दूर करना है और विभिन्न विधानसभा में संवाद सभा आयोजित करनी है और वक्फ सुधार बिल को लेकर भी सही जानकारी जनता तक पहुंचानी है।

नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के साथ भेदभाव ही किया। डॉ अंबेडकर जी के ज्ञान और नाम का उपयोग कर कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सिर्फ राजनीति की लेकिन जो सम्मान के डॉक्टर भीमराव योग्य थे वह उन्हें नहीं दिया लेकिन भारतीय जनता पार्टी हमेशा से डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के विचारों एवं उसूलों पर चलती आई है एवं सामाजिक समरसता का उद्देश्य पूरा करने के लिए सजग रहती है इसलिए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा डॉक्टर अंबेडकर जी के जन्मोत्सव पर भी विभिन्न सामाजिक कल्याण के कार्यक्रम आयोजित किए गए थे और आगे भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान आगामी 30 अप्रैल तक चलाया जा रहा है। जिसमें शहर के 340 शक्ति केंद्रों समेत सभी विधानसभाओं पर अनुसूचित जाति के विभिन्न समाजों के बुद्धिजीवी एवं प्रबुद्ध जनों को एकत्रित कर यह जानकारी दी जाएगी कि कांग्रेस ने किस प्रकार डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के साथ दुर्व्यवहार किया एवं भारतीय जनता पार्टी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के सम्मान में कई कार्य किए हैं। जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा डॉक्टर भीमराव जी के जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया। साथ ही उन्हें भारत रत्न की उपाधि से भी सम्मानित किया गया। पंच तीर्थो का निर्माण करना ऐसे ही विभिन्न कार्य भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए गए हैं जिन्हें हमें जनता तक पहुंचाना है एवं अनुसूचित जाति के विभिन्न प्रबुद्ध जनों के साथ चर्चा कर उन्हें यह भी बताना है कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही बाबा साहब के आदर्श पर चलने वाली पार्टी रहेगी। वहीं दूसरी और अगर वक्फ संशोधन बिल की बात करें तो कांग्रेस पार्टी के द्वारा इस बिल का विरोध शुरू से ही षडयंत्र पूर्वक किया जा रहा है क्योंकि कांग्रेस पार्टी के कई ऐसे पदाधिकारी हैं जिन्होंने वक्त की संपत्ति पर कब्जा किया हुआ है इसलिए कांग्रेस पार्टी कभी भी नहीं चाहती थी कि वक्त बिल में संशोधन हो क्योंकि इससे कांग्रेस पार्टी के कारनामे उजागर हो जाएंगे कांग्रेस पार्टी के लोगों के द्वारा बिल के विरोध में भ्रांति भी फैलाई जा रही है और जनता को बरगलाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन हमें जनता तक सही जानकारी पहुंचानी है। इसी को लेकर शहर के हर वार्ड में हमें बताना है कि यह वक्फ सुधार बिल कितना कल्याणकारी है और इससे देश का और देश में रहने वाले सभी लोगों का कल्याण ही होगा।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री तुलसी सिलावट, संभाग प्रभारी श्री राघवेंद्र गौतम, नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा,विधायक श्री रमेश मेंदोला ,श्री गोलू शुक्ला, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री गोपीकृष्ण नेमा , अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सूरज केरो,पूर्व आईडिए अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, प्रदेश प्रवक्ता श्री आलोक दुबे, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री दीपक जैन टीनू, नगर महामंत्री श्री सुधीर कोल्हे, श्रीमती सविता अखंड मुख्य रूप से उपस्थित रहे ‌।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने कलेक्टर डॉ. बेडेकर को किया सम्मानित

समामेलित विशेष निधि संग्रहण में आलीराजपुर जिला द्वितीय स्थान पर दैनिक आगाज इंडिया 24 अप्रैल 2025 भोपाल, राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल की अध्यक्षता में सैनिक कल्याण म.प्र. भोपाल की समामेलित विशेष निधि (एएसएफ) की 24वीं वार्षिक बैठक आज राजभवन में सम्पन्न हुई। सैनिक कल्याण म.प्र. भोपाल द्वारा भारतीय सशस्त्र सेनाओं के सैनिक देश की

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर में पहलगाम हमले के विरोध में युवा मोर्चा ने निकाला केंडल मॉर्च

दैनिक आगाज इंडिया 24 अप्रैल 2025 इंदौर, देश मे आतंकी हमले के विरोध में जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है हर जुबान पर एक ही बात है अबकी बार इस समस्या की जड़ से खत्म करने आवश्यकता है इस हमले के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा पहलगाम आतंकवादी हमले में शहीद हुए

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

खंडवा में उद्योगों के विस्तार एवं कार्य पद्धति में सुधार के लिए एमएसएमई विभाग द्वारा आयोजित हुई कार्यशाला

दैनिक आगाज इंडिया 24 अप्रैल 2025 खंडवा, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र खण्डवा और लघु उद्योग निगम के तत्वावधान में खण्डवा में गुरूवार को प्रातः 11 बजे कलेक्टोरेट सभागृह में लघु उद्योग भारती के सहयोग एवं रैंप योजनान्तर्गत नवीन तकनीक को अपनाते हुए उद्योगों की कार्य पद्धति में सुधार के लिए कार्यशाला का आयोजन किया

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

रैम्प योजना के तहत उद्यमियों ने की कोयम्बटूर एवं तिरुपुर की इंडस्ट्रियल इक्स्पोज़र विज़िट

भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MoMSME) की RAMP (Raising and Accelerating MSME Performance) योजना और मध्य प्रदेश सरकार के MSME विभाग के सहयोग से, मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम (MPLUN), स्टेट नोडल एजेंसी रैम्प, म.प्र. ने राज्य के 55 इंजीनियरिंग व टेक्सटाइल क्षेत्र में कार्यरत इकाइयों के उद्यमियों के लिए कोयम्बटूर

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

संघर्ष, सब्र और संगीत से सजी सफलता की कहानी

इंदौर की बेटी दिव्यांशी ने ‘चौथी बार में जीती’ यूपीएससी की बाजी-हासिल की 571वीं रैंक दैनिक आगाज इंडिया 24 अप्रैल 2025 इंदौर, जब कुछ करने की ठान ली जाए, तो रास्ते खुद-ब-खुद बनते हैं। इंदौर की दिव्यांशी पांडे ने इसे साबित कर दिखाया है। यूपीएससी 2024 की फाइनल लिस्ट में उनका नाम 571वीं रैंक के

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

मई माह में होगा मांगलिया के आयुष हॉस्पिटल का लोकार्पण

दैनिक आगाज इंडिया 24 अप्रैल 2025 इंदौर, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के प्रयासों से शीघ्र ही संभाग के सबसे बड़े आयुष अस्पताल की सौगात इंदौर को अगले माह मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं आयुष मंत्री श्री इंदर सिंह परमार की उपस्थिति में अस्पताल का लोकार्पण होगा।इंदौर के

Read More »