प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में जारी विकास प्रक्रिया से बदल रहा है प्रदेश का परिदृश्य
🔹12 प्रतिशत की तेज गति से चल रही है औद्योगिक विकास दर
🔹मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया रामपुरा नीमच में किया विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन
दैनिक आगाज इंडिया 20 अप्रैल 2025 नीमच, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा है, कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में जारी विकास प्रक्रिया से मध्यप्रदेश का परिदृश्य निरंतर बदल रहा है। स्कूल शिक्षा हो, पर्यटन हो या औद्योगिक गतिविधियों का विस्तार सभी क्षेत्रों में प्रदेश प्रगति पथ पर अग्रसर है। सभी जिलों में विकास और जनकल्याण गतिविधियों के लिए अनुकूल वातावरण विद्यमान है।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव नीमच जिले के रामपुरा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, पूर्व केंद्रीयमंत्री श्री सत्यनारायण जटिया सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री अनिरुद्ध मारू, श्री दिलीप सिंह परिहार श्री हरदीप सिंह डंग पूर्व विधायक मंदसौर श्री यशपालसिह सिसोदिया, घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ विकास अभिकरण के अध्यक्ष श्री बाबूलाल बंजारा भी मंचासीन थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नीमच मंदसौर क्षेत्र राजस्थान का द्वार है, और रामपुरा का प्राकृतिक सौंदर्य अभिभूत करने वाला है। औषधीय वनस्पति की राजधानी नीमच- मंदसौर को चीता प्रोजेक्ट और औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार से नई पहचान मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की पहल पर मध्यप्रदेश में चीतों का पुनर्वास आरंभ हुआ। गांधी सागर क्षेत्र में चीतों के आने से मंदसौर नीमच क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों का विस्तार होगा और रोजगार के नए अवसर निर्मित होंगे, गांवों में होमस्टे जैसी सुविधाएं विकसित होंगी। स्थानीय व्यंजनों की पहचान वैश्विक स्तर पर बनेगी। इन सब गतिविधियों की ओर विश्व, आशा और जिज्ञासा से देख रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नीमच और मनासा में छोटे ट्रैक्टरों को स्वच्छता रथ के रूप में विकसित करने की पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि औषधीय वनस्पतियों की खेती के लिए मंदसौर, नीमच राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध है, इसके लिए यहां के किसान अभिनंदनीय हैं।