6 व्यक्तियों को अनुकंपा नियुक्ति के आदेश सौंपे
अनुकंपा नियुक्ति के पात्रो ने माना आयुक्त का आभार
अनुकंपा नियुक्ति के शेष रहे प्रकरणो का शीघ्र होगा निराकरण
दिव्यांग आवेदक को जनकल्याणकारी योजना का लाभ देने हेतु दिये निर्देश
निगम में जनसुनवाई
दैनिक आगाज इंडिया 22 अप्रैल 2025 इंदौर, जनसुनवाई में 65 आवेदन हुए प्राप्त इंदौर दिनांक 22 अप्रैल 2025। आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार निगम मुख्यालय में आज अपर आयुक्त द्वारा जनसुनवाई की गई। उक्त क्रम में निगम के समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त, अधीक्षण यंत्री एवं विभाग प्रमुख के साथ जनसुनवाई की गई। इस अवसर पर जनसुनवाई मे प्राप्त आवेदनो को तत्काल निराकरण करने के भी निर्देश दिये गये। आज जनसुनवाई के दौरान आयुक्त श्री शिवम वर्मा एवं सामान्य प्रशासन प्रभारी श्री नंदकिशोर पहाडिया द्वारा जनसुनवाई कक्ष में अनुकंपा नियुक्ति के पात्र विशाल पिता प्रकाश, राहुल पिता तुकाराम, मोहम्मद बिलाल पिता फारूक, अर्थ पिता ओमप्रकाश , राजाराम पिता राम, तरूण पिता गोपाल को अनुकंपा नियुक्ति के आदेश का भी वितरण किया गया, इस अवसर पर अनुकंपा नियुक्ति के पात्र हितग्राही द्वारा मान. आयुक्त महोदय के के प्रति आभार प्रकट करते हुए, लंबित अनंुकंपा प्रकरणो का शीघ्र निराकरण करने पर प्रशंसा भी की गई। इस दौरान आयुक्त श्री वर्मा ने स्वास्थ्य व प्रधान कार्यालय के स्थापना विभाग को निर्देशित किया कि अनुकंपा नियुक्ति से संबधित जितने भी प्रकरण लंबित है, उन्हे नियमानुसार शीघ्र समाधान कर पात्रतो को अनुकंपा नियुक्ति के आदेश सौंपे जावें। अनुकंपा नियुक्ति के लिये आयुक्त द्वारा अभिलेख सत्यापन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी एवं चरित्र सत्यापन के लिये पुलिस प्रशासन से दूरभाष पर चर्चा की तथा जितने भी प्रकरण लंबित है उनका शीघ्र निराकरण करने हेतु कहा गया ताकि पात्र व्यक्तियों को अतिशीघ्र अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जा सके। जनसुनवाई के दौरान दिव्यांग आवेदक के आवेदन पर आयुक्त श्री वर्मा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास के लिये लोन प्रकरण के निराकरण करने के साथ ही दिव्यांगजन को नियमानुसार शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ देने हेतु अपर आयुक्त शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ को निर्देशित किया गया, ताकि दिव्यांग व्यक्ति स्वंय का रोजगार कर सके। निगम मुख्यालय स्थित कक्ष में जनसुनवाई की गई, जन सुनवाई के दौरान नागरिको द्वारा राजस्व, मार्केट, भवन अनुज्ञा, स्वास्थ्य विभाग, रिमूव्हल विभाग, सीवरेज विभाग, जनकार्य विभाग सहित अन्य विभागो के 65 आवेदन आयुक्त महोदय के समक्ष प्रस्तुत किये गये, आयुक्त द्वारा नागरिको को समक्ष में सुना गया तथा प्राप्त आवेदन को आयुक्त कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान उपस्थित अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त व विभाग प्रमुख को तत्काल प्रेषित कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।