कलेक्टर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

ग्राम पंचायत को लक्ष्य देकर योग्य व्यक्तियों को रूफटॉप रैन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए प्रेरित करें – कलेक्टर श्री गुप्ता

दैनिक आगाज इंडिया 22 अप्रैल 2025 खंडवा, कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सुकन्या समृद्धि योजना अन्तर्गत आयोजित किए जा रहे शिविरों की समीक्षा करते हुए बालिकाओं को योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने नगर निगम उपायुक्त को निर्देश दिये कि पेयजल के लिए शहर में दिक्कत ना हो, पर्याप्त मात्रा में पीने के लिए पानी की व्यवस्था हो।
उन्होंने सभी सीईओ जनपद से कहा कि ग्रीष्मकाल में पेयजल व्यवस्था बनाये रखने के लिए जहां पेयजल की समस्या है ऐसे ग्रामों का चिन्हांकन कर वहाँ समस्या का हल करें। उन्होंने उपसंचालक कृषि से समर्थन मूल्य पर खरीदी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी तहसीलदारो को निर्देश दिए कि नरवाई जलाने पर चालानी कार्यवाही की जाए।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी जनपद पंचायत सीईओ व नगर पंचायत सीएमओ को निर्देश दिए कि जल गंगा संवर्द्धन अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत को लक्ष्य देकर ग्राम के योग्य व्यक्तियों को रूफटॉप रैन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए प्रेरित करें। उन्होंने समग्र से ई-केवाईसी के लिए सभी जनपद पंचायत, समस्त सी.एम.ओ. को कैंप लगाकर शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सही जनपद पंचायत सीईओ एवं सब इंजीनियर को निर्देश दिये कि कोई भी कार्य बिना पूर्ण हुए सीसी जारी नही करें व सहकारिता विभाग की समीक्षा कर उन्हें समितियों का कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला बाल विकास विभाग के बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिये कि सेम और मेम बच्चों की सतत निगरानी करें और आवश्यकता होने पर उन्हें एनआरसी में भर्ती कराये।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि लंबित पेंशन प्रकरण का समय पर निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी को धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान व 70 से अधिक वर्ष के आयुष्मान कार्ड की प्रग्रति की समीक्षा करते हुए शीघ्रता से कार्य करने के निर्देश दिये। साथ ही सभी एसडीएम को 70 से अधिक वर्ष के आयुष्मान कार्ड की प्रग्रति की मॉनिटरिंग करने को कहा।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने सी.एम. हेल्पलाइन में लंबित दर्ज शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपनी-अपनी ग्रेडिंग सुधारें। उन्होंने ग्रेड डी वाले विभागों को शीघ्रता से शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिए कि बोरगांव बुजुर्ग से मोरटक्का तक नेशनल हाईवे पर नये अतिक्रमण को हटाये जायें, ताकि सड़क दुर्घटना न हो।
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।

शेयर करे

Recent News

मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने भारतीय ज्ञान परम्परा पर आधारित रोजगारपरक शिक्षा पर दिया जोर

युवा कुंभ आयोजित कराएं : मुख्यमंत्री डॉ. यादव 💠 साल में एक बार वरिष्ठ वैज्ञानिकों को बुलाएं, विज्ञान के विद्यार्थियों से कराएं उनका संवाद 💠 सामान्य ज्ञान की संभागवार कराएं प्रतियोगिता दैनिक आगाज इंडिया 24 अप्रैल 2025 भोपाल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि युवा शक्ति को मार्गदर्शन देने के लिए प्रदेश के

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने कलेक्टर डॉ. बेडेकर को किया सम्मानित

समामेलित विशेष निधि संग्रहण में आलीराजपुर जिला द्वितीय स्थान पर दैनिक आगाज इंडिया 24 अप्रैल 2025 भोपाल, राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल की अध्यक्षता में सैनिक कल्याण म.प्र. भोपाल की समामेलित विशेष निधि (एएसएफ) की 24वीं वार्षिक बैठक आज राजभवन में सम्पन्न हुई। सैनिक कल्याण म.प्र. भोपाल द्वारा भारतीय सशस्त्र सेनाओं के सैनिक देश की

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर में पहलगाम हमले के विरोध में युवा मोर्चा ने निकाला केंडल मॉर्च

दैनिक आगाज इंडिया 24 अप्रैल 2025 इंदौर, देश मे आतंकी हमले के विरोध में जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है हर जुबान पर एक ही बात है अबकी बार इस समस्या की जड़ से खत्म करने आवश्यकता है इस हमले के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा पहलगाम आतंकवादी हमले में शहीद हुए

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

खंडवा में उद्योगों के विस्तार एवं कार्य पद्धति में सुधार के लिए एमएसएमई विभाग द्वारा आयोजित हुई कार्यशाला

दैनिक आगाज इंडिया 24 अप्रैल 2025 खंडवा, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र खण्डवा और लघु उद्योग निगम के तत्वावधान में खण्डवा में गुरूवार को प्रातः 11 बजे कलेक्टोरेट सभागृह में लघु उद्योग भारती के सहयोग एवं रैंप योजनान्तर्गत नवीन तकनीक को अपनाते हुए उद्योगों की कार्य पद्धति में सुधार के लिए कार्यशाला का आयोजन किया

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

रैम्प योजना के तहत उद्यमियों ने की कोयम्बटूर एवं तिरुपुर की इंडस्ट्रियल इक्स्पोज़र विज़िट

भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MoMSME) की RAMP (Raising and Accelerating MSME Performance) योजना और मध्य प्रदेश सरकार के MSME विभाग के सहयोग से, मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम (MPLUN), स्टेट नोडल एजेंसी रैम्प, म.प्र. ने राज्य के 55 इंजीनियरिंग व टेक्सटाइल क्षेत्र में कार्यरत इकाइयों के उद्यमियों के लिए कोयम्बटूर

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

संघर्ष, सब्र और संगीत से सजी सफलता की कहानी

इंदौर की बेटी दिव्यांशी ने ‘चौथी बार में जीती’ यूपीएससी की बाजी-हासिल की 571वीं रैंक दैनिक आगाज इंडिया 24 अप्रैल 2025 इंदौर, जब कुछ करने की ठान ली जाए, तो रास्ते खुद-ब-खुद बनते हैं। इंदौर की दिव्यांशी पांडे ने इसे साबित कर दिखाया है। यूपीएससी 2024 की फाइनल लिस्ट में उनका नाम 571वीं रैंक के

Read More »