दैनिक आगाज इंडिया 24 अप्रैल 2025, माननीय मंत्री जी, विधायक जी एवं महापौर जी द्वारा विशेष केंद्रीय सहायता अंतर्गत राशी रुपए 32 करोड़ की लागत से एम आर 10 से एम आर 12 ग्राम कुमेडी भंगिया को जोड़ने वाली लिंक रोड निर्माण कार्य का वार्ड क्रमांक 19 निवार्णा होटल के पास, कुमेडी, राम मंदिर के पास दिनांक 25 अप्रैल को समय सुबह 10 बजे शुभारंभ करेंगे।
आप सादर आमंत्रित हैं।
श्री राजेंद्र राठौड़
जनकार्य प्रभारी
श्रीमती संध्या जायसवाल
वार्ड पार्षद