पुलिस टीम द्वारा 03 आरोपियो के कब्जे से सैकड़ों फर्जी मार्कशीट की बरामद।
• कैफे संचालक विद्यार्थियों की जिंदगी के साथ करता था खिलवाड़, पुरानी मार्कशीट को एडिट कर बनाता था नई मार्कशीट।
दैनिक आगाज इंडिया 28 अप्रैल 2025 इंदौर शहर मे अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं इनमे लिप्त आरोपियो की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर (कानून व्यवस्था) श्री अमित सिंह द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री अभिनय विश्वकर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदन मण्डलोई के द्वारा थाना प्रभारी खजराना श्री मनोज सिंह सेधव के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर अवैध गतिविधि करने वालो की पतारसी एवं उसमें संलिप्त आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध गतिविधियों मे लिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन किया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि साइबर कैफे चलाने वाला व्यक्ति जावेद खान फर्जी तरीके से मार्कशीट बना रहा हे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त कैफे पर पहुंच जावेद खान को पकडकर, कैफे की तलाशी लेकर सैकड़ों मार्कशीट बरामद की गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर संलिप्त अन्य आरोपी से पूछताछ करने पर 2 अन्य आरोपियो के नाम सामने आये। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मेमोरेंडम के आधार पर 2 आरोपी को ओर पकड़ा गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर इसमें संलिप अन्य व्यक्तियों की सघन पूछताछ की जा रही है। जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी
गिरफ्तार आरोपी –
- जावेद पिता अब्दुल रऊफ खान निवासी श्रीनगर काकड़ इंदौर ।
- मोहम्मद अजरूद्दीन पिता मोहम्मद शमसुद्दीन निवासी हिना पैलेस इंदौर ।
- मोहम्मद रियाज पिता मोहम्मद शमसुद्दीन निवासी हिना पैलेस इंदौर ।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, सउनि सुरेंद्र सिंह रघुवंशी, प्रआर. पंकज सांवरिया ,अजीत यादव,नरेश चौहान आर.प्रदीप सूर्यवंशी , शुभम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।