दैनिक आगाज इंडिया 1 मई 2025 इंदौर,
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने सांवेर में आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से सांवेर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों हितग्राहियों को करोड़ों रुपये की सहायता राशि वितरित की। यह राशि मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत वितरित की गई। श्री सिलावट ने कहा कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में अब तक मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत वर्ष 2018 से लेकर अब तक 2850 हितग्राहियों को कुल 38 करोड़ 99 लाख रुपये की सहायता राशि वितरित की जा चुकी है। इनमें अंत्येष्टि सहायता, सामान्य मृत्यु, दुर्घटना मृत्यु, आंशिक और स्थायी दिव्यांगता सहायता शामिल हैं।
बताया गया कि विशेष रूप से नगर परिषद सांवेर के 169 हितग्राहियों को 2.43 करोड़ रुपये, जनपद पंचायत सांवेर के 1778 हितग्राहियों को 17.62 करोड़ रुपये और जनपद पंचायत इंदौर के 903 हितग्राहियों को 18.94 करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है।
सांवेर में सम्पन्न हुये कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत वर्ष 2025–26 की प्रथम किस्त में विधानसभा सांवेर की छह तहसीलों के लगभग 350 ग्रामों के 28 हजार से अधिक किसानों को लगभग 6 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके खातों में जमा की गई। कार्यक्रम में श्री सिलावट ने कहा कि यह योजनाएं असंगठित श्रमिकों और किसानों के सामाजिक सुरक्षा कवच के रूप में कार्य कर रही हैं। सरकार का लक्ष्य है कि अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचे और कोई भी जरूरतमंद वंचित न रह जाए।

