मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की मौजूदगी मे सुपर कॉरीडोर 01 स्टेशन से सुपर कॉरीडोर 02 स्टेशन के बीच मे रेलवे ओवर ब्रिज (RoB) का आखरी स्पैन का आखरी सेगमेंट रखा गया l

दैनिक आगाज इंडिया आज दिनांक 02.05.2025 को श्री एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस, प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की मौजूदगी मे सुपर कॉरीडोर 01 स्टेशन से सुपर कॉरीडोर 02 स्टेशन के बीच मे रेलवे ओवर ब्रिज (RoB) का आखरी स्पैन का आखरी सेगमेंट रखा गया l

प्रबंध संचालक द्वारा निर्देश दिए गए की जल्द ही ट्रैक, सिगनलिंग इत्यादि के कार्य शुरू किए जाएं जिससे मेट्रो ट्रेन को मालवीय नगर चौराहा (Radisson Square) तक ट्रायल किया जा सके l

आज मेट्रो प्रयोरिटी कॉरीडोर के तहत मुख्य स्टेशन- भोरांसला चौराहा, ISBT स्टेशन इत्यादि के साथ-2 गांधीनगर स्थित मेट्रो डिपो का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया।

स्थलीय निरीक्षण से पूर्व गांधी नगर डिपो मे सभी अधिकारियों, कान्ट्रैक्टर प्रतिनिधियों एवं जनरल कंसल्टेंट के साथ प्रयोरिटी सेक्शन की समीक्षा बैठक की गई थी ।

स्थलीय निरीक्षण की शुरुआत गांधीनगर डिपो से हुई जिसमे ट्रैनिंग बिल्डिंग, मैन्ट्नन्स (Maintenance Bay), डिपो रोड़ सहित विभिन्न कार्यों का अवलोकन किया l

तदोपरांत सुपर कॉरीडोर 01 स्टेशन से सुपर कॉरीडोर 02 स्टेशन के बीच मे रेलवे ओवर ब्रिज (RoB) का आखरी स्पैन/सेगमेंट के कार्यों का निरीक्षण किया l

ISBT मेट्रो स्टेशन एवं बस स्टैन्ड को जोड़ने वाले फुट ओवर ब्रिज (FoB) का भी निरीक्षण किया साथ ही विभिन्न मेट्रो स्टेशन के आंतरिक व बाहरी सौन्दरीयकर्ण के कार्यों का भी जायजा लिया एवं ससमय सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए l

आज दिनांक 02 मई 2025 को श्री एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस, प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा गांधीनगर डिपो सहित इंदौर मेट्रो प्रयोरिटी के अंतर्गत सुपर कोरिडोर 01-02 स्टेशन, भौरासला चौराहा, ISBT के साथ-2 मेट्रो रेलवे ओवर ब्रिज का स्थलीय निरीक्षण किया गया । प्रोजेक्ट से जुड़े सभी Contractors को तय समय मे प्रयोरिटी कॉरीडोर पर सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए ।

प्रबंध संचालक के समीक्षा बैठक एवं स्थलीय निरीक्षण में वरिष्ठ अधिकारीगण श्री अजय गुप्ता, निदेशक (प्रोजेक्ट्स), श्री रणवीर सिंह राजपूत महाप्रबंधक (सिविल एलेवेटड), श्री अजय कुमार महाप्रबंधक (सिविल अन्डरग्राउन्ड), के साथ-साथ जनरल कंसल्टेंट और मेट्रो निर्माण संवेदकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


शेयर करे

Recent News