अवैध निर्माण पर निगम का बुलडोजर चला
पांच मंजिला अवैध भवन निर्माण पर निगम ने चलाया बुलडोजर
दैनिक आगाज इंदौर दिनांक 6 मई 2025। आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार आज प्रातः काल जोन क्रमांक 7 वार्ड क्रमांक 32 में प्लांट क्रमांक 238, स्कीम नंबर 78 में भवन स्वामी राजेश कुमार बनवाल द्वारा 1800 स्क्वायर फीट में बिना निगम स्वीकृति के पांच मंजिला अवैध भवन निर्माण होने पर 4 पोकलेन एवं 1 जेसीबी के माध्यम से रिमूवल की कार्यवाही की जा रही हैं।
कार्रवाई के दौरान अपर आयुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, भवन अधिकारी श्री अभिषेक सिंह, भवन निरीक्षक श्री पीयूष मावी, रिमूवल अधिकारी श्री बबलू कल्याणे एवं अन्य उपस्थित थे।