दैनिक आगाज इंडिया 6 मई 2025 खंडवा, शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की शासकीय कार्यालयों से संबंधित समस्याओं का निराकरण अधिकारियों द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्याओं के आवेदन लेकर आए विभिन्न नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी.गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री अरविंद चौहान सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।
जनसुनवाई में आवेदक ओंकारनाथ निवासी गणेश तलाई ने आवेदन देकर कहा कि मेरी स्वंय की कृषि भूमि पर अन्य व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया है, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने एस.डी.एम. खण्डवा को जाँच कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में आवेदिका सुशीला बाई निवासी ग्राम रूस्तमपुर द्वारा बताया कि उनकी भूमि पर बेटे द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया है, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने तहसीलदार पंधाना को जाँच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में सोनिया ने आवेदन कर उसके पुत्र मनोहर की मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को पात्रता अनुसार लाभ दिलाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में प्यारीबाई निवासी माता चौक खण्डवा ने शिकायत कर कहा कि सेवा निवृत्ति के एक वर्ष पश्चात भी विभाग द्वारा मासिक पेंशन नहीं मिल रही है जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक जांच कर पेंशन दिलाने के निर्देश दिए।



