इंदौर पुलिस ने 2 घंटे में लौटाई, मासूम बालिका के माता-पिता की मुस्कान।

बड़ी बहन के पीछे चलते हुए, गुम हो गई थी, 03 साल की मासूम बालिका ।

¤ पुलिस थाना विजय नगर ने, cctv फूटेज एवं सघन सर्चिंग से 2 घंटे में बालिका को दस्तयाब कर, किया परिजनों के सुपुर्द।

¤ आरोपी पति-पत्नी ने रोड पर अकेली बालिका को पाकर, ले गए थे अपने घर, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार।

¤ आरोपियों की मंशा, मनोदशा एवं बैकग्राउंड के संबंध में की जा रही है पूछताछ।

¤ बालिका को सकुशल पाकर परिजनों ने इंदौर पुलिस की त्वरित कार्य की प्रशंसा कर, थाना तिलक नगर की टीम को दिया धन्यवाद।

दैनिक आगाज इंडिया 9 मई 2025,इंदौर शहर में अपहृर्ता/गुमशुदा बालक/बालिकाओं के प्रकरणो को प्राथमिकता से लेते हुए तत्काल विधि सम्मत एवं प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा तत्परता एवं संवदेनशीलता के साथ कार्यवाही करते हुए, एक 03 वर्षीय मासूम बालिका को चंद घंटों में ढूंढने में सफलता प्राप्त हुई है।

थाना तिलक नगर पर 08-05-25 को सूचनाकर्ता रमेश चौहान द्वारा रिपोर्ट किया कि कल शाम करीब 7:30 बजे उसकी बड़ी लड़की दूध डेरी पर दूध लेने गई थी उसी के पीछे-पीछे उसकी छोटी बेटी भी जिसकी उम्र 3 वर्ष है पीछे-पीछे चली गई । बड़ी बेटी वापस आ गई थी किंतु छोटी बेटी वापस नहीं आने पर आसपास के निवासियों के साथ तलाश की नहीं मिलने पर रात्रि करीब 10:00 बजे थाना तिलक नगर पर रिपोर्ट दर्ज करवाई । इस पर थाना तिलक नगर इंदौर पर अपराध क्रमांक 177 /25 धारा 137 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।

छोटी मासूम बालिका के प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी जोन-02 श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री अमरेंद्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री कुंदन मंडलोई के मार्गदर्शन में बालिका की दस्तयाबी हेतु विशेष टीम गठित करते हुए अति शीघ्र दस्तयाबी के निर्देश दिए। जिस पर थाना तिलक नगर की टीम द्वारा अपहरत बालिका की पतारासी हेतु सीसीटीवी फुटेज देखे, जिसमें ग्रेटर बृजेश्वरी मैन रोड पर बालिका अकेली पैदल पैदल जाती हुई दिखी एवं अगले कैमरे में एक पुरुष द्वारा बालिका को गोद में उठाकर ले जाते हुए दिखने पर पुलिस टीम द्वारा सघन सर्चिंग की गई जिससे अग्रवाल पब्लिक स्कूल से थोड़ा आगे एक झोपड़ी में एक महिला के पास उक्त बालिका सोई हुई मिली। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर एवं बच्ची को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के जिम्मे किया गया।
दोनों आरोपीगणों से पूछताछ करने पर प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी भूरालाल भिलाला लगभग 50 वर्ष का मजदूर है जो झोपड़ी बनाकर रहता है आरोपी के अनुसार वह समान लेकर घर आ रहा था रास्ते में उसे बच्ची रोती हुई दिखाई दी और आस पास कोई नहीं दिखा तो गोदी में उठा लिया था बिस्कुट दिला कर घर ले आया था । थाना नहीं देखने के कारण थाने पर सूचना देने नहीं आ पाया , सुबह थाने पर सूचना देने आता ऐसी बात बताई है आरोपी की पत्नी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा भी यही बात बताई है। फिर भी दोनों आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्डिंग पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है। बच्ची को किसी तरह की कोई उपहति नहीं है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध विवेचना के आधर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी निरी मनीष लोधा, उप निरी नवीन पाठक, उ नि सचिन आर्य , उ नि संजय विश्नोई , asi संजय चौहान, प्रधान आरक्षक मुजफ्फर , यादव, प्रधान आरक्षक भोला यादव, प्र आर विश्वानाथ , प्र आर अखिलेश थाना कनाडिया की टीम थाना लसूडिया की टीम एवं डीआरपी लाइन के जवान की सराहनीय भूमिका रही।

शेयर करे

Recent News