डेंगू के प्रति जागरूक रहने के संबंध में मनाया गया राष्ट्रीय डेंगू दिवस।


दैनिक आगाज इंडिया 17 मई 2025 इंदौर जिले में आज राष्ट्रीय डेंगू दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्रीय संचालक डॉ. शाजी जोसेफ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एस. सैत्या, संभागीय कीट विज्ञानी डॉ. सी. एस. शर्मा द्वारा समस्त मलेरिया कर्मचारियों को डेंगू के प्रति जागरूक रहने एवं प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने हेतु शपथ दिलवाई गई। इस वर्ष की थीम- “देखें, साफ करें, ढकें: डेंगू को हराने के उपाय करें” हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी श्री दौलत पटेल द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करना है। विदित हो कि 2024 में इंदौर जिले में 550 डेंगू के मरीज पाए गए थे, प्रभावित क्षेत्र में मलेरिया विभाग की एंटी लार्वा टीम द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर नगर निगम के सहयोग से संपूर्ण क्षेत्र में फॉगिंग एवं दवाई का छिड़काव भी किया गया था। साथ ही 2024 के हाई रिस्क क्षेत्र को चिन्हित कर कार्यवाही हेतु मलेरिया कर्मचारियों के दलों को निर्देशित भी किया गया।

शेयर करे

Recent News