मां अहिल्या के जीवन पर आधारित नाटक का होगा मंचन
दैनिक आगाज इंडिया इंदौर 18 मई 2025/पुण्य श्लोका मां अहिल्या की जयंती के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विशेष कार्यक्रम प्रदेश भर में आयोजित किये जा रहे हैं उसी के अंतर्गत भाजपा द्वारा इंदौर महानगर में विभिन्न कार्यक्रम 19 मई से लेकर 31 मई तक आयोजित किए जाएंगे।
19 मई को सुबह 8:00 बजे राजवाड़ा स्थित अहिल्या माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा राजवाड़ा पर ही शाम 6:00 माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी मध्यप्रदेश में हुए विकास की प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे उसके पश्चात लता मंगेशकर सभागृह में अहिल्या माता के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन भी होगा। इसी दिन रात्रि में मंत्रियों द्वारा प्रसिद्ध सराफा बाजार चौपाटी का भ्रमण भी किया जाएगा। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी की अगवानी महिला मोर्चा द्वारा की जाएगी साथी महिला मोर्चा की मातृ शक्ति द्वारा मान. मुख्यमंत्री जी को मां अहिल्या की प्रतिमा भी भेंट की जाएगी।
कैबिनेट मंत्री माननीय कैलाश विजयवर्गी जी ने कहा कि इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की जा रही है हम सभी इंदौर वासियों के लिए यह गौरवपूर्ण अवसर है।
नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा ने बताया कि देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300 भी जयंती के पर्व पर 19 मई से लेकर 31 मई तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक टोली का गठन किया गया है। जिसमें श्री प्रशांत बडवे को नगर संयोजक एवं श्री अजय कुशवाह,श्री शरद पवार,श्रीमती वृंदा गौड़, सुश्री नेहा शर्मा को सदस्य बनाया गया।पर्व के अंतर्गत रंगोली चित्रकला,निबंध,सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक व खो-खो प्रतियोगिता व महिला सशक्तिकरण हेतु महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा,महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव,सांसद श्री शंकर लालवानी,विधायक श्री महेंद्र हार्डिया,श्री रमेश मेंदोला,श्री गोलू शुक्ला,श्री मधु वर्मा,प्रदेश प्रवक्ता श्री आलोक दुबे,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री दीपक जैन टीनू,श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री गोपीकृष्ण नेमा,श्रीमती उमाशशि शर्मा,श्रीमती सविता अखंड उपस्थिति रही।




