7 नई योजनाओं के माध्यम से होगा 1200 हेक्टेयर क्षेत्र का विकास
विकास के कामों पर खर्च होंगे 3000 करोड़ रु
इन योजनाओं में 45 किलोमीटर की मास्टर प्लान की सड़कों का निर्माण शुरु
दैनिक आगाज इंडिया 19 मई 2025 इंदौर। इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा प्रस्तावित 7 नई आवासीय योजनाओं के माध्यम से नए इंदौर की रचना की जाएगी। इन योजनाओं में 1200 हैकटेयर क्षेत्र का विकास किया जाएगा। इन योजनाओं में शामिल निजी जमीन के एवज में लैंड पूलिंग एक्ट के तहत काम किया जा रहा है। इन योजनाओं में मास्टर प्लान की 45 किलोमीटर लंबी सड़कों का भी निर्माण होगा।
पिछले वर्ष इंदौर शहर को चार फ्लावर बीच की सौगात देकर इन चौराहों पर यातायात की मुश्किलों को इंदौर विकास प्राधिकरण ने समाप्त कर दिया था। इंदौर के अब तक के इतिहास में यह पहला मौका रहा जब एक ही वर्ष में शहर को चार फ्लाईओवर ब्रिज की सौगात मिली। विकास की इस कड़ी को प्राधिकरण के द्वारा अपनी नई टीपीएस योजनाओं के माध्यम से आगे बढ़ाया जा रहा है। प्राधिकरण की ओर से इंदौर शहर के विभिन्न हिस्सों में 7 नई टीपीएस योजनाएं घोषित की गई है। इन योजनाओं पर लैंड पूलिंग एक्ट के तहत काम भी शुरू हो गया है।
इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में आवासीय एवं व्यावसायिक विकास के उद्देश्य से कुल 7 नगर विकास योजनाओं को विकसित किया जा रहा है। लगभग 1200 हेक्टेयर में विकसित की जा रही इन नगर विकास योजनाओं पर 3 हजार करोड़ से अधिक का व्यय किया जा रहा है। TPS 1, TPS 3, TPS 4, TPS 5, TPS 8, TPS 9 एवं TPS 10 में मास्टर प्लान सड़कों के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। यह कार्य अभी तेज गति के साथ चल रहा है। इन सभी योजनाओं में लगभग 45 किलोमीटर लंबी मास्टर प्लान सड़क का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। जिसमे से सर्वाधिक 12 किलोमीटर सड़क का निर्माण TPS 8 में किया जाना है।
इसी योजना में आगामी सिंहस्थ के दृष्टिकोण से सबसे महत्वपूर्ण सड़क एम आर 12 का निर्माण किया जा रहा है। एम आर 12 सड़क की लंबाई 9.5 किमी है, जो बायपास को सीधे उज्जैन रोड से जोड़ती है। इस सड़क का निर्माण हो जाने से दूसरे शहरों से उज्जैन जाने के लिए आने वाले नागरिक इस सड़क के माध्यम से सीधे बाईपास से उज्जैन रोड पर पहुंच जाएंगे। इन लोगों को इंदौर शहर में आने और अपना समय तथा ईंधन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह महत्वपूर्ण सड़क बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए जाने वाले लोगों के लिए एक बड़ा उपहार साबित होगी।
इन योजनाओं में किया जा रहे काम के बारे में पूछे जाने पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम प्रकाश अहिरवार ने बताया कि सभी योजनाओं में अभी पहले चरण में प्राथमिकता के साथ मास्टर प्लान की सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इन सड़कों के निर्माण से शहर के नागरिकों को सुविधा उपलब्ध हो सके की। इन सड़कों का कार्य पूरा होने के बाद इन योजनाओं की 24 मीटर और 18 मीटर की चौड़ाई वाली सड़कों का निर्माण शुरू किया जाएगा। इन सभी योजनाओं के माध्यम से सर्व सुविधायुक्त नए इंदौर की रचना करने की कोशिश की जा रही है।
56 हेक्टेयर के ग्रीन बेल्ट में होगा किड्स प्ले भी इन योजनाओं में प्राधिकरण के द्वारा 56 हेक्टेयर क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट का विकास किया जा रहा है। इस ग्रीन बेल्ट में पहली बार किड्स प्ले जोन भी बनाया जाएगा।