ओंकारेश्वर नगरपरिषद मे पीआईसी की बैठक संपन्न 19 प्रस्ताव सर्व समिति से पारित 

दैनिक आगाज इंडिया 22 मई 2025 ओंकारेश्वर – ( ललित दुबे )नगर परिषद के सभा कक्ष में प्रेसिडेंट इन काउंसिल के साधारण सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें जनहित एवं नगर हित के विभिन्न प्रस्तावो को सर्वसम्मति से PIC सदस्यों ने श्रीमती मनीषा परिहार अध्यक्ष  की अध्यक्षता में स्वीकृति प्रदान की गई 

 जनहित व नगर विकास के कुल 19 प्रस्तावो पर सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई जिसमें प्रमुख रूप से वार्ड 4 में RRR सेंटर निर्माण कार्य, झूला पुल के गेट के पास जाली व एंगल लगाने का कार्य ,बैरियर निर्माण का कार्य, निकाय के विभिन्न वार्डों में जाली लगाने का कार्य, न्यायालय परिसर में विभिन्न रिपेयरिंग कार्य,  रेन बसेरा हेतु मूलभूत कार्य ,डोर टू डोर कचरा संग्रहण हेतु मोबाइल कचरा वाहन क्रय करने के स्वीकृति , बूस्टर डस्टबिन क्रय करने की स्वीकृति, जेपी चौक पर हाकर्स जोन बनाए जाने की स्वीकृति ,व प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के सत्यापन के संबंध में स्वीकृतियां प्रदान की गई 

अध्यक्ष  व सभी PIC सदस्यों ने चर्चा के दौरान बताया कि जनहित व नगर विकास के लिए हम सभी एकजुट हैं और जन सेवा के लिए हर संभव प्रयास हम कर रहे हैं और करते रहेंगे । जनता की सेवा करना हमारा मूल उद्देश्य है 

नगर परिषद अध्यक्ष की अध्यक्षता में पार्षदों की सहमति से नगर परिषद की बैठक में जनहित के प्रस्ताव लिए गए

संजय गीते सीएमओ नगर परिषद

शेयर करे

Recent News