मोरटक्का रेलवे अंडरपास पुलिया पर गर्डर लॉन्चिंग का कार्य पूर्ण, यातायात पुनः शुरू

 

दैनिक आगाज इंडिया ओंकारेश्वर  ( नि प्र )

इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर स्थित मोरटक्का रेलवे फाटक पर ब्रिज नंबर 816A के अंतर्गत अंडरपास पुलिया की चैनल लॉन्चिंग का कार्य मंगलवार सुबह 8 बजे शुरू हुआ और दोपहर 2 बजे तक संपन्न हुआ। इस दौरान आठ घंटे तक मार्ग पूरी तरह से बंद रहा। अब कार्य पूर्ण होने के बाद यातायात पुनः सुचारू कर दिया गया है।

इस गर्डर लॉन्चिंग कार्य में गुजरात की अमृत क्रेन कंपनी की हाइड्रोलिक टेलीस्कोप क्रेन का उपयोग किया गया। कंपनी की टीम ने रेलवे के सेक्शन इंजीनियरों की देखरेख में 50 टन वजनी, 24 मीटर लंबी और साढ़े तीन मीटर चौड़ी चैनल को लगभग 30 फीट की ऊंचाई पर उठाकर ट्रैक के दोनों स्टैंड्स पर सफलतापूर्वक स्थापित किया।

8 घंटे में पूरा हुआ कार्य:

इस जटिल कार्य में लगभग 10 इंजीनियरों और 35 सदस्यों की टीम ने भाग लिया। अमृत क्रेन कंपनी के भूपेंद्र सिंह सैनी ने बताया कि सुबह 8 बजे से चैनल को स्टैंड पर लगाने का कार्य शुरू हुआ और दोपहर 2 बजे तक इसे पूरी तरह से स्थापित कर दिया गया।

अब इस चैनल के ऊपर स्लैब डाले जाएंगे और ट्रैक निर्माण का कार्य आगे बढ़ेगा।

लॉन्चिंग के दौरान यातायात रहा बंद:

गर्डर लॉन्चिंग के समय स्थानीय नागरिकों और वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह से बंद रखा गया था ताकि कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए और सुरक्षा बनी रहे।

शेयर करे

Recent News