पुष्पमित्र भार्गव जैसा नेता नही मिलेगा फिर इंदौर की जनता को, हमारी जिम्मेदारी है इस ईश्वरीय सौगात को संभाले।

अशोक रघुवंशी 9300006777

दैनिक आगाज इंडिया 22 मई 2025 इन्दौर, ईश्वर ने हर व्यक्ति का कार्य जिम्मेदारी निश्चित कर रखी है ऐसे ही एक व्यक्ति जो कल तक उनके पास जो जाता था उसके न्याय की लड़ाई वो हाई कोर्ट में लड़ते थे

फिर राजनीति में विधि विधान से प्रवेश हुआ आज पूरे शहर की जिम्मेदारी पुष्पमित्र भार्गव पर है ईश्वर भी कड़ी परीक्षा भी लेते है अपने भक्तों की, ओर ऐसी ही परीक्षा के कठिन दौर से गुजर रहे है पुष्पमित्र भार्गव जब आपके विभाग का मंत्री स्थानीय हो तो अधिकारी किसकी सुनेंगे ?, भर्ष्टाचार में मध्यप्रदेश में सबसे ऊपर है इन्दौर नगर निगम और इस संस्था का महापौर होना कांटो का ताज से कम नही है जब आपके विभाग का मंत्री स्थानीय हो।

इस काल कोठरी में कालिख लगे बिना निकल पाना असंभव है । लेकिन हमारे प्रधानमंत्री की पसंद है पुष्पमित्र भार्गव ओर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी पर विश्वास किया है तो हमार दायित्व बनता है कि हम इस युवा नेता पर अंधा विस्वास करे।

हमे इंतजार करना होगा इंदौर नगर निगम में भर्स्ट अधिकारी जो वर्षों से जमे है उनकी लिस्ट निकालकर उन्हें हमारे महापौर जल्द विदा करेंगे।

इंदौर नगर निगम में भर्स्ट अधिकारियों पर जो कार्यवाही आपने पिछले दिनों देखी है जो भरस्टाचार उजागर हुए वो कोई आसान काम नही था ये काबिलियत है पुष्पमित्र भार्गव की।

हमे पूरी उम्मीद है इन्दौर की जनता को न्याय मिलेगा और कान्हा की स्वछता के लिए प्रधानमंत्री के दुवारा भेजा गया एक एक पैसा उन अधिकारियों से वसुला जायेगा जो घोटाले करके या तो स्थानांतरण कर गए या प्रमोशन ले गए हमे पूरा विस्वास है इस युवा महापौर पर ये जनता के साथ न्याय करेंगे । भविष्य बहुत उज्वल है कल को विधायक भी बनगे मुख्यमंत्री भी बनगे ओर इंदौर ही नही पूरे प्रदेश को न्याय दिलाएंगे ओर मुक्त करेंगे प्रदेश को भर्स्ट तंत्र से।

शेयर करे

Recent News