कौशल विकास एवं तकनीक के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए पॉलिटेक्निक ही सबसे बेहतर विकल्प.
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने सभी कलेक्टर्स को दिये निर्देश.
दैनिक आगाज इंडिया 22 मई 2025 इंदौर, संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने इंदौर संभाग के सभी जिलों के कलेक्टरर्स को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने जिले के हाई स्कूल उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को पॉलिटेक्निक संस्थाओं में संचालित डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रेरित करें। आज का युग विज्ञान एवं तकनीक का युग है। कौशल विकास के क्षेत्र में तकनीक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस मायने में पॉलिटेक्निक संस्थाओं में संचालित डिप्लोमा पाठ्यक्रम एक बेहतर विकल्प है।
संभागायुक्त श्री सिंह ने कहा कि हाल ही में मध्यप्रदेश बोर्ड/ सीबीएसई/ आईसीएसई द्वारा 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किये जा चुके है। प्रदेश स्थित पॉलिटेक्निक संस्थाओं में संचालित डिप्लोमा पाठ्यक्रम के माध्यपम से कौशल विकास एवं तकनीक की राह पर विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए पॉलिटेक्निक ही सबसे बेहतर विकल्प है। प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए तकनीकी क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध है। फॉलबैक के तहत डिप्लोमा को 12वीं कक्षा की समतुल्यता के संबंध में कार्यवाही प्रचलन में होने के साथ-साथ विद्यार्थी डिप्लोमा उत्तीर्ण करने के बाद इंजीनियरिंग क्षेत्र में भी उच्च अध्य यन के लिए बी.टेक पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त कर सकते है।
संभागायुक्त श्री सिंह ने संभाग के सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देशित किया है कि जिले में इस वर्ष 10वीं पास हुए विद्यार्थियों को शासकीय पॉलिटेक्निक में संचालित डिप्लोठमा पाठ्यक्रम की जानकारी प्रदान करने के साथ ही उन्हें प्रवेश के लिए प्रोत्साहित भी करें। अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं को पॉलिटेक्निक संस्था द्वारा संचलित पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संबंधित जिला कलेक्टर अपने विशेष मार्गदर्शन में पंजीयन प्रक्रिया हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट https://dte.mponline.gov.in पर काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है।
education
Department of Higher Education, Madhya Pradesh