कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने आपराधिक प्रवृत्ति में लिप्त 6 आरोपियों को किया जिलाबदर।
दैनिक आगाज इंडिया 22 मई 2025 इन्दौर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने इंदौर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए लम्बे समय से अपराधिक गतिविधियों में संलग्न 6 आरोपियों को जिलाबदर कर दिया है। इन्हें 6-6 माह के लिए जिलाबदर किया गया है।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा जिन अपराधियों को जिलाबदर किया गया है उनमें महू थाना क्षेत्र के लालजी बस्ती निवासी प्रदीप पिता सियाराम तथा पिन्टू उर्फ जुग्ना पिता प्रदीप वर्मा, बड़गोंदा थाना क्षेत्र के मलेंडी निवासी योगेन्द्र पिता सत्यनारायण बनारसी, किशनगंज थाना क्षेत्र के काकड़पुरा महू गांव निवासी राहुल पिता ओमप्रकाश लोध, खुडैल थाना क्षेत्र के देवगुराड़िया निवासी रितिक उर्फ परवेश पिता हरीश गोस्वामी तथा दुधिया निवासी अमन पिता दौलत कौशल शामिल है।
उक्त सभी आरोपी लम्बे समय से अपराधिक गतिविधियों में संलग्न है। इनके विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में आम जनता के साथ मारपीट करना, जान से मारने की धमकी देना, गाली गलौच करना, मादक पदार्थ पीना, अवैध शराब बेचना, हत्या का प्रयास करना, साथियों के साथ मिलकर बलवा करना, अवैध हथियार रखना, जमीन पर कब्जा करना आदि प्रकरण पंजीबद्ध है।