जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक संपन्न

दैनिक आगाज इंडिया 22 मई 2025 खंडवा, कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरुवार को जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में गौशाला संवर्धन एवं गोबर से बने उत्पादों के निर्माण का विकास करने पर चर्चा की गई। कलेक्टर श्री गुप्ता ने इसका उद्देश्य स्थानीय गौपालकों को प्रोत्साहित कर गौपालन को सशक्त बनाना बताया। उन्होंने कहा कि गौशाला सिर्फ पशु आश्रय का स्थान नहीं, बल्कि आर्थिक समृद्धि का माध्यम भी है। बैठक में जिले की गौशालाओं की वर्तमान स्थिति का अवलोकन किया गया और आवश्यक सुधारों पर चर्चा की गई। गौशालाओं में पीने के पानी, बिजली, पशु शेड की उपलब्धता आदि पर चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि पशुधन संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए यंत्रीकरण किया जाए। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारी से कहा कि ऐसे व्यक्ति जो गौ उत्पादों का निर्माण कर रहे हैं उनका प्रशिक्षण करवाया जाए। साथ ही गोबर से बने उत्पादों के विपणन एवं ब्रांडिंग पर भी विचार-विमर्श हुआ। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि इससे न केवल गौ संरक्षण का कार्य मजबूत होगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्रीमति प्रियंका राजावत, उपसंचालक पशुपालन विभाग श्री हेमंत शाह, मंडी उपज समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।



D

शेयर करे

Recent News