पत्थर से कुचलकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस थाना विजय नगर ने 24 घण्टे में किया गिरफ्तार ।

• आरोपी ने शराब पार्टी के दौरान हुए मामूली विवाद को लेकर, रात्रि में बाहर सोएं साथी को ही पत्थर से मारकर उतार दिया मौत के घाट।

दैनीक आगाज इंडिया 11 जून इंदौर- शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों के अनुक्रम में, पुलिस थाना विजय नगर द्वारा पत्थर से कुचलकर हत्या करने वाले आरोपी को 24 घण्टे में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

घटनाक्रम- दिनांक 08/06/2025 को रात्रि में कस्तूर गार्डन के पीछे मैदान में बनी टापरी पर गगन पिता कमल केवट निवासी कबीटखेड़ी इंदौर एवं उसके दोस्त चीना एवं देवेंद्र उर्फ छोटू जाटव निवासी कुशवन शिवपुरी, सभी मिल कर शराब व चिकन की पार्टी कर रहे थे । तभी रात्रि 11.00 बजे करीब गगन व देवेंद्र उर्फ छोटू में विवाद हो गया तो देवेन्द्र वहां से चला गया बाद गगन व उसकी पत्नि रीना झोपडी के बाहर सो गये तभी रात्री मे 01.00 बजे देवेन्द्र उर्फ छोटू (जो उसका का पूर्व पति है ) वापस वहां आया और सोते हुये गगन केवट के सिर पर बडा पत्थर मारकर हत्या करने की नीयत से गंभीर चोट पहुंचाई और वहां से भाग गया । गगन की पत्नि रीना एवं दोस्त चीना उसे इलाज के लिये एमवाय अस्पताल ले गये जहाँ इलाज के दौरान दिनांक 09/06/2025 को दोपहर बाद गगन की मृत्यु हो गई ।उक्त घटना पर विजय नगर पुलिस थाना द्वारा मर्ग क्रमांक 48/2025 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर जाँच में लिया गया जाँच पर से आरोपी देवेंद्र उर्फ छोटू जाटव निवासी कुशवन शिवपुरी के विरुद्ध हत्या का अपराध कायम कर उसकी तलाश हेतु पुलिस टीम को लगाया गया । उक्त टीम द्वारा तकनीकी सहायता से कोटा पहुँचकर रेल्वे स्टेशन पर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस टीम – उक्त कार्यवाही में सउनि अर्जुन सिंह परिहार, सउनि भूपेन्द्र सिंह गुर्जर,प्र.आर.मुकेश जादौन, आर.राधेश्याम राठौर
,आर.कपिल सोनानिया, आर.प्रवीण सिंह चौहान सायबर सेल जोन-02 इंदौर की अहम भूमिका रही।

शेयर करे

Recent News