बार-बार लगने वाले जाम को प्रशासन गंभीरता से ले रहा
दैनीक आगाज इंडिया 13 जून ओंकारेश्वर – ( ललित दुबे )ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है उज्जैन महा लोक के बाद ओंकारेश्वर ममलेश्वर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं शनिवार रविवार और सोमवार व पर्वों के दौरान लगभग लाखों श्रद्धालु ओंकारेश्वर पहुंचकर नर्मदा में डुबकी लगा रहे हैं तथा बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं
कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देश पर पुनासा एसडीएम शिवम प्रजापति द्वारा सुचारू रूप से व्यवस्था की जा रही इसको लेकर नित्य नए प्रयास किया जा रहे हैं जन प्रतिनिधियों से भी सुझाव लिए जा रहे हैं
पिछले दिनों वीआईपी के आगमन के दौरान कुछ समय के लिए श्रद्धालुओं को जिग जेक पर रोक दिया गया था लेकिन महिलाओं द्वारा जिग जेक की रेलिंग से पतरे से होते हुए नीचे कूद रही थी इस मामले को लेकर प्रशासन ने गंभीरता से लिया है
एसडीएम शिवम प्रजापति ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट में व्यवस्थाओं के इंतजाम किए गए हैं दोनों पुलों से जे पी चौक ब्रह्मपुरी के से होते हुए जीग झेक से यात्रियों को मंदिर दर्शन करने की व्यवस्था की गई थी जो कुछ श्रद्धालुओं ने पटरे पर उतरकर व्यवस्था बिगाड़ी उस को गंभीरता से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर नर्मदा की ओर वह महत्वपूर्ण स्थान पर जिक झेक पर जालियां लगाने के निर्देश दिए गए हैं
तथा जाम की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए कोठी और ओंकारेश्वर के बीच वैकल्पिक व्यवस्था तलाशी जा रही है साथी ही मार्ग निर्माण एजेंसी एवं लोक निर्माण विभाग को मार्ग जल्दी गुणवत्ता का बनाए जाने के निर्देश भी दिए हैं