नि:शुल्क हृदयरोग निदान शिविर रविवार 15 जून को इंदौर में।

हृदय संबंधी रोगियों का होगा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण।

दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 इन्दौर, नि:शुल्क हृदय रोग निदान शिविर 15 जून को रविवार को श्री सत्यसांई विद्या विहार विजय नगर इंदौर में आयोजित किया गया है। यह शिविर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की पहल पर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर श्री सत्य सांई सेवा संगठन मध्यप्रदेश तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से आयोजित होगा। इस शिविर में ऐसे बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज किया जायेगा, जो हृदय की जन्मजात समस्या जैसे एएसडी, वीएसडी, पीडीए, हृदय में छेद आदि स्वास्थ्य समस्याओं से संबंधित है। ऐसे ह्दयरोगी मरीजों की विशेषज्ञों द्वारा जांच की जायेगी एवं आवश्यकतानुसार उनका इलाज अहमदाबाद अथवा राजकोट के सत्य साई हार्ट हॉस्पिटल में किया जायेगा।
संभाग के सभी जिलों में ऐसे बच्चों को चिन्हित कर लिया गया है, जिनका स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज किया जाना है। सभी चिन्हित बच्चों को 15 जून को इंदौर में आयोजित नि:शुल्क हृदयरोग निदान शिविर में बसों के द्वारा लाया जायेगा और उनका विशेषज्ञ द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। इसके बाद आवश्यकतानुसार इन बच्चों का ऑपरेशन श्री सत्य सांई हार्ट हॉस्पिटल मं किया जायेगा।

healthcare

Directorate of Health Services, Madhya Pradesh

शेयर करे

Recent News