प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से धोखाधड़ी करने वाला 10 हजार का इनामी गुजरात राज्य का शातिर आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार।

फरियादी सहित कई लोगों के साथ करीब 82 लाख रुपए की है धोखाधड़ी।

दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 इंदौर

✓इंदौर विकास प्राधिकरण के फ्लैट दिखाकर आवेदकों को उनमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् फ्लैट दिलाने का झूठ बोलकर की थी धोखाधड़ी।

✓आरोपी अपना नाम एवं शहर बदल–बदल कर करता था धोखाधड़ी।

✓आरोपी OLX के माध्यम से रूम्स किराए पर ढूंढता था, फिर रूममेट और उसके परिजनों को करता था ठगी के लिए टारगेट।

✓आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट , बलात्कार के अपराध है पहले से पंजीबद्ध।

घटना का विवरण :- फरियादी चन्दन पता- इन्दपुरी कालोनी, भंवरकुआ, स्थाई पता जिला हरदा, ने शिकायत की थी जिसमें फरियादी ने बताया कि उनके रुम पार्टनर (अज्ञात) आवेदक दीपक जिला बालाघाट जिसके द्वारा मुझे बताया गया कि, मै प्रधानमंत्री आवास योजना की ठेकेदारी का कार्य करता हूँ। जिसमें मुझे फ्लेट बिकवाने के नाम पर रुपये लगाने का बोलकर प्रोफिट का बताया तथा उसने अपने फर्म मान्या द बिजनेस एम्पायर के नाम से बताया जिसका आफिस सुरत में बताया था। जिसकी रसीद भी दी जाती है और तुम फ्लेट नहीं लेते हो तो तुम्हे फ्लेट के बदले इसमें जो प्रॉफिट प्राप्त होगा वह तुम्हे दे दूंगा। किन्तु बाद में अन्य लोगो को भी इस योजना में जोडा गया जो कि, मेरे दोस्त थे जिनमें नमन चौधरी मोहित बाके, सौरभ पाटिल, गिरिश मेडा सहित कई लोगों के साथ करीब 82 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है।

जिस पर थाना अपराध शाखा जिला इंदौर में अपराध क्रमांक 61/2025 धारा 316(2), 318(4), 336, 338, 340 BNS के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

उक्त प्रकरण में आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 10 हजार के इनाम की उद्घोषणा की गई थी। आरोपी की पतारसी करते क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा शातिर आरोपी (1).जतीन भाई मानिया उर्फ दीपक तुरकर उर्फ शैलेश उर्फ नीरज पटेल उर्फ ए. के. पटेल उर्फ संदीप पटेल आयु 33 वर्ष, स्थाई पता जिला भावनगर गुजरात, वर्तमान पता– जिला सूरत (गुजरात) की तकनीकी जानकारी प्राप्त कर गुजरात राज्य से आरोपी को पकड़ा।

आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ करते OLX एवं 99 एकड़ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से रूम्स ज्ञात करके, वह स्थान बदल–बदल कर रूम पार्टनर बनकर प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना के तहत् फ्लैट्स दिलाने एवं RTO अधिकारी बताकर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की वारदात की है स्वीकार किया है।

आरोपी के द्वारा फरियादी एवं इंदौर के अन्य आवेदकों को अपना फर्जी नाम बताया और प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से IDA एवं शासकीय योजना के बने फ्लैट्स दिखाकर धोखाधड़ी करना कबूला है, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड प्राप्त करने सहित प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अपराध क्रमांक – 61/2025 धारा- धारा 318(4), 316(2) 336, 338, 340 BNS

*आरोपी का नाम :– *जतीन भाई मानिया उर्फ दीपक तुरकर उर्फ शैलेश उर्फ नीरज पटेल उर्फ ए. के. पटेल उर्फ संदीप पटेल आयु 33 वर्ष, स्थाई पता जिला भावनगर गुजरात, वर्तमान पता– जिला सूरत (गुजरात)*

{आरोपी 12 तक पढ़ाई गुजरात से किया हुआ है, आरोपी के द्वारा olx एवं 99 एकड़ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से पर रूम तलाश करता था फिर लोगों के साथ रूम में रहते हुए आरोपी ने फरियादियों को कहा कि इन्दौर नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिल्डिंग बनाई जा रही है उनके फ्लेट अलॉटमेंट/ बुकिंग /सेल्स का टेंडर हमारी कम्पनी Maniya The business empire कंपनी है को मिला है, अगर इन्दौर में फ्लेट खरीदना है तो मुझे बताना मैं तुम्हारा फ्लेट अपनी कम्पनी के माध्यम से सस्ते मे करवा दूँगा और झूठे विश्वास में लेकर सतपूडा परिसर सुपर कारिडोर और अरावली परिसर भूरी टेकरी पर बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट दिखाकर फ्लेट दिलाने के नाम से ठगी करना कबूला है। आरोपी के द्वारा पूर्व में अहमदाबाद में RTO अधिकारी बन लोगो के साथ 10 लाख धोखाधड़ी की है, मुंबई में नगर निगम में नौकरी दिलाने के नाम से 20 लाख धोखाधड़ी काबुली, उक्त के संबंध में आरोपी के विरुद्ध अहमदाबाद, मुंबई में धोखाधड़ी की जांच की जा रही है साथ ही बलात्कार एवं आर्म्स एक्ट का अपराध भी पहले से पंजीबद्ध होना कबूला है}

शेयर करे

Recent News