4 टीम के माध्यम से शहर के चारों ओर दिन रात लगातार चल रहा है पैचवर्क कार्य
पैच वर्क कार्य के पश्चात गूगल जीपीएस लोकेशन से भी ली जा रही है जानकारी
दैनिक आगाज इंडिया दिनांक – 16 जून 2025। आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार वर्षाकाल के पूर्व नागरिकों की सुविधा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु शहर की सड़कों पर डामरीकरण एवं पेचवर्क कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत शहर की चारों दिशाओं में निगम की 4 अलग-अलग टीमों द्वारा दिन-रात निरंतर कार्य किया जा रहा है।
आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने निर्देशित किया है कि वर्षा ऋतु के पूर्व सड़कों की मरम्मत एवं पेचवर्क का कार्य पूर्ण कर लिया जाए, क्योंकि बारिश प्रारंभ होने के पश्चात डामरीकरण के कार्यों में अत्यधिक कठिनाई आती है। इसलिए समय रहते सभी आवश्यक सड़कों पर मरम्मत कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।
नगर निगम द्वारा पेचवर्क कार्य के प्रत्येक स्थान की GPS लोकेशन भी संकलित की जा रही है, जिससे कार्य की निगरानी की जा सके ।
अब तक निम्नलिखित प्रमुख मार्गों पर पेचवर्क कार्य किया गया:
परदेशीपुरा चौराहा एवं आसपास के अप्रोच मार्ग
काजी की चाल एवं मुख्य मार्ग
बिचौली हप्सी से तोड़ी मेंशन होते हुए बायपास तक
दस्तूर/पतंग चौराहा से बेस्ट प्राइज़ तक
एप्पल हॉस्पिटल से माणिकबाग तिराहा
मधुमिलन चौराहा से छावनी तक
एम.जी. रोड, गंगवाल बस स्टैंड से गीता नगर तक
मरीमाता चौराहा से पोलोग्राउंड तक
भवानी नगर से रेलवे क्रॉसिंग तक
बॉम्बे बाजार मुख्य मार्ग एवं आसपास की अप्रोच रोड
भागीरथपुरा क्षेत्र के विभिन्न मार्ग
जयरामपुर कॉलोनी पुलिया से अग्नि अखाड़ा तक
रिंग रोड – आईटी पार्क से राजीव गांधी चौराहा
बिजलपुर रोड, तीन ईमली चौराहा, सत्य साईं चौराहा
विजय नगर चौराहा, बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा
रेडिसन चौराहा, रोबोट चौराहा, एलआईजी चौराहा
पलासिया इंडस्ट्रियल तिराहा, पलासिया गिटार चौराहा
पलासिया से गीता भवन चौराहा
बीआरटीएस, भोलाराम उस्ताद मार्ग, रेडियो कॉलोनी आदि स्थानों पर डामरीकरण पेचवर्क का कार्य किया गया है।
आगामी दिनों में जिन प्रमुख मार्गों पर पेचवर्क किया जाएगा, वे इस प्रकार हैं:
इसके साथ ही आयुक्त श्री वर्मा के निर्देशानुसार शेड्यूल बनाकर आने वाले दिनों में निगम की चार टीम के माध्यम से शहर के मुख्य मार्ग जिनमे एम.जी. रोड, जवाहर मार्ग, कलेक्टर चौराहा,भंवरकुंआ चौराहा, बायपास के विभिन्न क्षेत्र बीआरटीएस के लिंक रोड् पर भी डामरीकरण पैच वर्क का कार्य किया जावेगा। इसके साथ ही कालोनी के अंदर रोड का पेंचवर्क का कार्य भी किया जा रहा है।












