देवास नाक क्षेत्र मे ऑटो में बैठाकर, अपहरण व मारपीट की वारदात करने वाले 04 आरोपियों को पुलिस थाना लसूडिया ने किया गिरफ्तार।

पुलिस ने 24 घंटे मे सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियो की पहचान कर, लिया अज्ञात आरोपियो को गिरफ्त में।

• आरोपियो से अपराध मे प्रयुक्त दो सवारी ऑटो जप्त।

• आरोपी आदतन अपराधी है, जिनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं के कई अपराध विभिन्न थानों मे पंजीबद्ध है।

दैनिक आगाज इंडिया 19 जून 2025 इंदौर शहर में अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु बदमाशों व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी व कठोर कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा क्षेत्र में हुए अपहरण व मारपीट के मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियो को गिरप्तार कर मामले का पर्दाफाश किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना लसूडिया पर दिनांक 18/06/25 को फरियादी उम्मेद सिंह पिता चतुरसिंह उम्र 60 साल नि. म.न. 245 बी श्रध्दा श्री कालोनी एम.आर. 10 रोड थाना विजयनगर इंदौर ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 15.06.2025 को दोपहर 03.30 बजे मैं अपनी दुकान 130 ठाकुर बाँडी रिपेयर देवास नाका इंदौर पर बैठा था तभी राजेन्द्र जाट और उसके साथी एक हरे व पीले रंग की सी.एन.जी.आटो रिक्शा से आये और सभी रिक्शे से उतरकर मेरे साथ लाठी-डंडो से मारपीट करने लगे और मुझे सभी ने मिलकर जबरजस्ती अपनी आटो में पीछे की सीट पर बैठा लिया मुझे राजेन्द्र और उसके साथियो ने रास्ते भर मारपीट की और मुझे स्टार चौराहे से बाएँ तरफ सुनसान स्थान पर ले गये और फिर राजेन्द्र जाट व उसके साथियो ने मेरे साथ गाली गलौज कर लात -मुक्को और लाठी डंडो से मारपीट की । मारपीट के दौरान राजेन्द्र जाट मुझसे कहने लगा कि मुझे पन्द्रह लाख रुपये उधार दे दो नही तो तुझे जान से खत्म कर देगे । मारपीट करके राजेन्द्र और उसके साथी वहाँ से भाग गये थे । मारपीट के दौरान मै बेहोश हो गया था दो राहगीरो ने मुझे उठाया और मुझे पानी पिलाया होश में आने पर दोनो राहगीर ने मुझे खजराना थाना बताया, मैने देवास नाके की घटना बतायी थी , मुझे लसुडिया थाने पर रिपोर्ट करने का कहा। राजेन्द्र और उसके साथियो व्दारा मारपीट में मुझे बाँयी आख के पास, मेरे बाएँ पैर में , गले में , काम में , छाती में व जवड़े में चोट आयी है । मैने एम.वाय.एच. अस्पताल में दिनांक 15.06.2025 को अपना इलाज कराया था । बाद आज दिनांक 18.05.2025 को अपनी सम्धी रविन्द्र सिंह चंदेल व बेटे जीतेश सिंह के साथ रिपोर्ट करने थाना लसुडिया आया हूँ ।
उक्त सूचना पर से थाना लसुडिया पर अपराध क्र 726/2025 धारा – 115(2), 296, 351(3), 140(3), 3(5) बी.एन.एस.2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा एसीपी विजयनगर इंदौर श्री आदित्य पटले को तत्काल टीम गठित कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। जिसपर थाना प्रभारी लसुडिया श्री तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तत्काल कार्यावही करते हुये मौके पर जाकर सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किये गये , जिसमे आरोपीगण द्वारा घटना मे दो सवारी आटो का प्रयोग होना पाया गया जिस पर उक्त आटो और उनके मालिक के संबंध मे जानकारी प्राप्त करते हुये मुखबिर सूचना के आधार पर घटना मे संलिप्त चार आरोपियों-
1.प्रवीण जाट उम्र 25 साल नि तपेश्वरी बाग कालोनी खजराना इंदौर
2.अजय उर्फ बकरा इरवा उम्र 28 साल नि वैभव लक्ष्मीनगर खजराना इदौर
3.सोनू उर्फ कद्दू भगौरा उम्र 38 साल नि श्री रामकृष्ण बाग कालोनी खजराना इंदौर
4.अवधेश उर्फ गोलू उर्फ वर्मा उम्र 25 साल नि स्कीम न 54 विजयनगर इंदौर
को गिरफ्तार किया गया। जिनसे घटना मे प्रयुक्त वाहन आटो क्र MP09RH901324 व MP09DT7030 को जप्त किया गया
आरोपीगण द्वारा अपने अन्य साथीगण राजेन्द्र जाट व पकंज बिल्ली व अन्य दो साथीगण के साथ घटना कारित करना स्वीकार किया है, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
आरोपियो ने पूछताछ पर बताया कि उक्त आरोपी रेडिसन चौराहे से आटो चलाते है जहाँ उनका दोस्त पूर्व ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजेन्द्र जाट के साथ मिलकर आर्थिक तंगी व पैसो की जरुरत होने पर आरोपियो ने मिलकर रणनीती बनाकर व्यपारी के अपहरण की योजना बनाई थी, जिस पर दो आटो मे बैठकर सभी आरोपी व्यवसायी की दुकान देवास नाका पर पहुचे जहाँ व्यापारी से पैसे मांगे नही देने पर मारपीट कर व्यपारी का अपहरण की तरह आटो मे बैठा लिया और मारते हुये स्टार चौराहे पर ले जाकर फेंक दिया था।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही व पूछताछ की जा रही हैं।

आरोपी आदतन अपराधी है, जिनके विरुद्ध पूर्व मे कई अपराध है-

आरोपी -प्रवीण पिता बलराम जाट
1.अपराध क्र -813/19 धारा 323/294/506/34 भादवि थाना खजराना इंदौर
2.अपराध क्र 401/20 धारा 188/269 भादवि थाना खजराना इंदौर
3.अपराध क्र 257/22 धारा 323/294/506/34 भादवि थाना खजराना इंदौर
4.अपराध क्र 611/22 धारा 323/324/294/506/34 भादवि थाना खजराना इंदौर
5.अपराध क्र 91/2023 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना खजराना इंदौर
6.अपराध क्र 04/2024 धारा 323/324/294/506/34 भादवि थाना खजराना इंदौर
7.अपराध क्र 538/2023 धारा 25 आर्म्स एख्ट थाना विजय नगर इंदौर

आरोपी-अजय उर्फ बकरा
1.अपराध क्र 993/23 धारा 21/8 एनडीपीएस एक्ट थाना विजयनगर इंदौर
2.अपराध क्र 672/24 धारा 115(2),296 ,3(5) ,351 (2) बीएनएस थाना खजराना इंदौर

आरोपी-अवधेश उर्फ गोलू वर्मा
1.अपराध क्र 917/22 धारा 382 भादवि थाना विजयनगर इंदौर
2.अपराध क्र 381/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना खजराना इंदौर
3.अपराध क्र 916/19 धारा 327/427/294/506 भादवि थाना खजराना इंदौर
4.अपराध क्र 1192/2019 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना खजराना इंदौर
5.अपराध क्र 129/24 धारा 323/324/294/506 भादवि थाना खजराना इंदौर
6.अपराध क्र 131/24 धारा 34 (1) 49 आबकारी एक्ट थाना खजराना इदौंर
7.अपराध क्र 859/2024 धारा 115(2) 118(1) 296 3(5) 351(2) बीएनएस थाना खजराना इ
8.अपराध क्र 1423/2019 धारा 34(2) आबकारी एक्ट थाना लसुडिया जिला इंदौर
9.अपराध क्र 456/20 धाना 382 /392 भादवि थाना लसुडिया इंदौर
10.अपराध क्र 673/24 धारा 115,296,3(5) ,351(2) बीएनएस थाना विजयनगर इंदौर

सराहनीय भूमिका-
उक्त घटना की पतारसी मे थाना प्रभारी लसुडिया श्री तारेश सोनी , व उनकी टीम उप निरीक्षक नरेन्द्र जैसवार, उप निरीक्षक अरुण मलिक,प्रधान आरक्षक 3301 प्रणीत भदौरिया, प्रधान आर नीरज रघुवंशी ,,आऱ .आनंद जाट , आऱ. रामकुमार ,आर आकाश , आर . हेमराज व सायवर सेल की टीम से आर प्रवीण चौहान द्वारा लगातार मेहनत करते हुए सहायक उपायुक्त विजयनगर के लगातार मार्गदर्शन मे बदमाशों को पकड़ने मे सफलता प्राप्त की है व उक्त टीम की सराहनीय भूमिका रही ।

शेयर करे

Recent News