इंदौर में मूंग खरीदी को लेकर व्यापक तैयारियाँ- कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने ली समीक्षा बैठक.

दैनिक आगाज इंडिया 21 जून 2025 इंदौर


इंदौर जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर मूंग खरीदी की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। इसी क्रम में आज कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में जिला प्रशासन, कृषि उपज मंडी के अधिकारी, किसान संगठनों के पदाधिकारी एवं व्यापारी प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने मूंग खरीदी की प्रक्रिया को पारदर्शी, सुचारु और किसान हितैषी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि खरीदी केंद्रों पर किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए मंडियों में बड़े तौल कांटे लगाए जाएं तथा तुलाई की प्रक्रिया में पारदर्शिता रखी जाए। उन्होंने मंडियों की स्वच्छता, जल व्यवस्था, जैसी मूलभूत सुविधाओं की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
बैठक में छावनी कृषि उपज मंडी को स्थानांतरित किए जाने की प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई। बताया गया कि मंडी को एक अधिक सुलभ और उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित करने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। इससे व्यापारियों और किसानों को आने-जाने में सुविधा होगी तथा खरीदी कार्य में गति आएगी।
किसान संगठनों एवं व्यापारी प्रतिनिधियों द्वारा मंडी संचालन से जुड़ी समस्याएं भी बैठक में रखी गईं, जिनका मौके पर ही समाधान किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री गौरव बैनल, श्री रिंकेश वैश्य भी मौजूद थे। कृषि उपज मंडी सचिव श्री नरेश परमार ने खरीदी से संबंधित प्रशासनिक तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी।
कलेक्टर श्री सिंह ने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य समय पर दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा और किसी भी उपज की खरीदी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

JansamparkMP

indore

agriculture

Department of Agriculture, Madhya Pradesh

शेयर करे

Recent News