बिहार में मंदारगिरि पर्वत पर स्तिथ वासुपूज्य भगवान की तपस्थली पर चरणों के पास और मुख्य द्वार पर लिखे गए शिला लेख पर रंग लगाकर रामझरोखा लिखने पर विश्व जैन संगठन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू, मयंक जैन ने तीर्थ कमेटी से कार्यवाही किए जाने में सहयोग हेतु तीर्थ क्षेत्र कमेटी के सदस्य, भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों के निवासी जैन समाज के बंधु मंदारगिरि पहुंचकर कृपया अपने प्राचीन प्राचीन धरोहर को बचाने हेतु प्रयास करें और प्रशासन पर पुरजोर दवाब बनाए विश्व जैन संगठन
पहाड़ों पर स्तिथ प्राचीन जैन तीर्थो पर पहले छोटे छोटे मंदिर बनाकर उसके साथ कोई चमत्कारिक कहानी बताकर फिर सरकारी पैसे से रोपवे लगाकर अन्य सुविधाएं देकर लोगो को ले जाया जा रहा ताकि आसानी से कब्जा करवाया जा सके और शांतिप्रिय जैनों को डराकर या राजनेतिक दबाव में चुप कराया जाता। उदाहरण : गिरनार जी, पावागढ़, मंदारगिरि, राजगिरि जैन तीर्थ