किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने की नीयत से घूम रहे हथियारबंद बदमाश, पुलिस थाना लसुडिया की गिरफ्त में।

आरोपियों का क्षेत्र में लूट करने का था इरादा, लेकिन पहले ही पुलिस ने धरदबोचा।

आरोपियों के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल मय एक जिंदा कारतूस के तथा एक चाकू किया पुलिस ने बरामद।

इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु चोरी, नकबजनी, लूट, स्नैचिंग तथा अवैध हथियार की गतिविधियों आदि में लिप्त बदमाशों के विरोध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में ज़ोन-2 के अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना लसूडिया द्वारा चोरी एंव लूट की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु लगातार थाना क्षेत्र मे पृथक-पृथक टीम का गठन कर लगाया गया है।

क्षेत्र में वैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्रवाई के दौरान पुलिस थाना लसूडिया की टीम को मुखिबर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि, बावड़ी हनुमान मंदीर के पीछे खाली मैदान स्कीम न. 78 इंदौर के पास दो व्यक्ति लूट करने की नियत से घूम रहे है। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी लसूडिया द्वारा तत्काल एक टीम का गठन कर बाबडी हनुमान मंदिर के पास भेजा जहां दो संदिग्ध व्यक्ति खडे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे। जिन्हें हमराह फोर्स की मदद से बदमाशों को पकडा व नाम पता पूछते अपना नाम 1. अभिषेक मिश्रा निवासी गुलाब नगर जिला रीवा व 2. आदर्श सोनी निवासी गुलाब नगर जिला रीवा, बताया। आरोपियों तलाशी लेने पर उनके पास से एक देशी पिस्टल व मैगजीन में एक जिन्दा राउण्ड तथा एक खटकेदार चाकू मिला जिसे मौके पर जप्त किया गया।
आरोपियों के उक्त कृत्य पर लसुडिया पर अपराध धारा 25,27 ,25 बी आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया । आरोपीयों द्वारा बताया गया की वे किसी व्यक्ति को लूटने की नियत से खडे थे, आरोपी पुराने बदमाश है जिनके संबंध में अन्य जानकारी जिला रीवा से प्राप्त की जा रही है ।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा उनसे अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लसुडिया निरी तारेश कुमार सोनी, सउनि सुनील यादव , प्रआर 2863 योगेन्द्र सिंह चौहान, प्रआर 1532 नीरज रघुवंशी एवं आर 94 आकाश त्रिवेदी आदि का सराहनीय योगदान रहा ।

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम