ओंकारेश्वर… ( नि प्र )
सोनी टीवी पर चल रहे प्रसिद्ध ऐतिहासिक धार्मिक धारावाहिक पुण्यश्लोक अहिल्याबाई मैं अहिल्याबाई का मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री एतशा संझगिरी शनिवार को ओंकारेश्वर दर्शन करने पहुंची I च उन्होंने बताया कि देवी अहिल्याबाई की पावन नगरी महेश्वर से दर्शन करने के पश्चात यहां पर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन कर जलाभिषेक किया I देवी अहिल्याबाई पार्थिव शिवलिंग का पूजन करती थी इसलिए महेश्वर पार्थिव शिवलिंग अभिषेक संपन्न करवाया और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग पर में पंडित विनय पाठक से अभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया I दोनों स्थान पर मुझे दिव्य अनुभूति के साथ ही आत्मिक शांति प्राप्त हुई I