इंदौर एम जी एम कॉलेज के कमरों पर पूर्व छात्रों कब्जा। कमरे खाली करवाकर बाजार दर से वसूली के आदेश।

अशोक रघुवंशी 9300006777

इंदौर 15 दिसंबर , इंदौर एम जी एम कॉलेज के कुछ कमरों पर पूर्व छात्रों ने कब्जा कर अय्यासी का अड्डा बना रखा था। नए छात्र कमरे खाली होने के बावजूद किराए के कमरों में रहने को मजबूर। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार होस्टल वार्डन डॉ रोहित मांयल एवं डॉ पुरषोत्तम दांगी की मिलीभगत सामने आई है इंदौर संभागायुक्त मालसिंह भयडिया ने शिकायत मिलने पर तुरंत कमरे खाली करने के आदेश निकाले ओर बाजार दर से किराया वसूली हेतु संबंधित को आदेशित किया।

शेयर करे

Recent News