इन्दौर के निरंतर विकास में कोई कमी नही आएगी। रही बात माँ नर्मदा जल को शुद्ध बनाये रखने प्रधानमंत्री जी से बात कर जल्द बड़ी योजना लाएंगे।

अशोक रघुवंशी 9300006777

शंकर लालवानी एक बार फिर इन्दौर से सांसद बन इस बार केंद्रीय मंत्री बन सकते है हमारी ओर से बधाई

लेकिन क्या एक सांसद की जिम्मेदारी अपने शहर के विकास तक सीमित है ? हमारी पीडा एक ही है माँ नर्मदा का संरक्षण और हमने भी सवाल कर ही दिया।

की क्या नर्मदा जल के भरोसे चारो ओर अपनी सीमाएं बड़ा रहा इन्दौर कभी माँ नर्मदा की शुद्ध जलधारा को बचाने प्रयास करेगा ? हमारी मंसाओ के अनुरूप शंकर भैया का जवाब था माँ नर्मदा में मिलने वाले दूषित जल को बचाने केंद्र में मोदी जी को अवगत कराने के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के साथ भी बैठकर इस विषय पर गंभीरता है चिंतन करेंगे। ओर जल्द एक बड़ी योजना के साथ आपकी चिंताओं को दूर किया जाएगा।

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम