इंदौर नगर निगम महापौर व निगम आयुक्त जाँच करवाये पानी टेंकर घोटालो की।अशोक रघुवंशी 9300006777

इंदौर 12 मई 2024, इंदौर नगर निगम के लिए 2024 घोटालो का वर्ष साबित होता दिख रहा है। ईमानदारी से जाँच हो तो कई सफेदपोश चहरो का मेकअप उतर सकता है।
ताजा मामला पानी के टेंकरो से पानी वितरण का सामने आया है। ये बात हर आमजन को मालूम है की नर्मदा का तृतीय चरण चतुर्थ चौबीस घंटे पानी सप्पलाई ओर फिर हजारो बोरिंग बावजूद इसके पानी के टेंकरो की आवश्यकता क्यों ?????
वार्ड 22 में पानी की टंकी से रोज निजी टेंकरो में पानी भरकर होटलों में पाँच हजार से दस हजार में बेचने की खबर सूत्रों से प्राप्त हुई है। गोर करने वाली बात ये है कि ये वार्ड काँग्रेस के पास है तो अब आप समझ सकते है जब काँग्रेस वार्ड में ये हालात है तो सम्पूर्ण शहर के वार्डो में कितना पानी बेचा जा रहा होगा।

आपको बता दे काँग्रेस वार्ड में पानी की टंकी से अवैध तरीके से पानी भर सप्लाय कर रहा ये ही टैंकर पकड़ाने पर कांग्रेसियों ने सभापति मुन्नालाल यादव पर आरोप लगाए थे लेकिन जब सभापति ने अपने कार्यकर्ताओ को टेंकर की जाँच में लगाया तो ये टेंकर काँग्रेस वार्ड 22 से पानी  भर वितरण करते दिखाई दिया।

शेयर करे

Recent News