मतदान केंद्रों पर सुबह 6.30 बजे से लाइन लगी मतदान के प्रति लोगो मे उत्साह दिखा।

इंदौर 13 मई 2024, लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी के लिये इंदौर की जनता आतुर, सुबह 6.30 बजे से लंबी लाइन मतदान केंद्रों पर ये दर्शा रही है कि इंदौर की जनता मतदान में भी इंदौर को प्रथम लाने संकल्पित है। विधानसभा 1 पूर्व महापौर उमाशशि शर्मा ने अपना वोट रघुवंशी धर्मशाला स्थित मतदान केंद्र पर डाला।

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम